ग्वालियर : 11 केव्ही लाइन में स्पार्किंग से बिजली ठेकाकर्मी घायल

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर पदस्थ एक ठेकाकर्मी 11 केव्ही लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से घायल हो गया।
11 केव्ही लाइन में स्पार्किंग से बिजली ठेकाकर्मी घायल
11 केव्ही लाइन में स्पार्किंग से बिजली ठेकाकर्मी घायलसांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। बिजली कंपनी में आउटसोर्स पर पदस्थ एक ठेकाकर्मी 11 केव्ही लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से घायल हो गया। जैसे ही कंपनी अधिकारियों को पता लगा उन्होंने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे की है।

बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी भीम सिंह पाल पिछले चार साल से बिजली कंपनी में बालाजी सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा कार्यरत था। बुधवार दोपहर ढाई बजे वह 11 केव्ही लाइन पर काम कर रहा था कि अचानक लाइन में स्पार्किंग हुई जिससे उसकी पीठ व जांघ का कुछ हिस्सा जल गया। उसके जलने की खबर जैसे ही अधिकारियों के पास पहुंची तो कं पनी के ट्रांसपोर्ट नगर जोन पर पदस्थ सहायक यंत्री हिमांशु शर्मा उसे लेकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सक्सेना हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसका इलाज कराया। उसके बाद उसे जयारोग्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन वहां की बर्न यूनिट में उचित व्यवस्था न देखकर उसे गोला का मंदिर स्थित निजी चिकित्सालय रिम्स हॉस्पिटल में ले गए जहां उसका इलाज कराया।

इनका कहना :

ठेका कर्मचारी स्पार्किंग की वजह से घायल हो गया है। हम तुरंत मौके पर पहुंच गए थे तथा उसका हम लगातार इलाज करा रहे हैं। इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

हिमांशू शर्मा, सहायक यंत्री, ट्रांसपोर्ट नगर विद्युत जोन, मक्षेविवि कंपनी, ग्वालियर

90 प्रतिशत के नहीं बने ईएसआई कार्ड :

ठेका कर्मचारियों के वेतन से आउटसोर्स कंपनियां ईएसआई का पैसा काट रही है लेकिन उनके कार्ड नहीं बनाए हैं जिससे उन्हें उसका लाभ नहीं मिल पाता है। 90 प्रतिशत कर्मचारियों के कार्ड नहीं बने हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भीमसिंह पाल के साथ भी यही हुआ, चार साल नौकरी करने के बावजूद बालाजी सिक्योरिटी वालों ने उसका कार्ड नहीं बनाया था।
मनोज भार्गव, प्रांतीय संयोजक, मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com