उर्जामंत्री के क्षेत्र में बिजली गुल, गर्मी में किया चौपाई का पाठ
उर्जामंत्री के क्षेत्र में बिजली गुल, गर्मी में किया चौपाई का पाठShahid

Gwalior : उर्जामंत्री के क्षेत्र में बिजली गुल, गर्मी में किया चौपाई का पाठ

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मंगलवार को बुढवा मंगल के मौके पर बजरंगवली का आराधना की गई, लेकिन उपनगर ग्वालियर में बिजली नहीं होने से श्रद्धालुओं को गर्मी में ही सुंदरकांड और पूजा अर्चना करनी पड़ी।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मंगलवार को बुढवा मंगल के मौके पर बजरंगवली का आराधना की गई, लेकिन उपनगर ग्वालियर में बिजली नहीं होने से श्रद्धालुओं को गर्मी में ही सुंदरकांड और पूजा अर्चना करनी पड़ी। बालाजी मंदिर में 51 हजार चौपाईयों का जाप भी गर्मी में हुआ, इससे श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा गया। इस मौके पर शहर से काफी तादाद में लोग दंदरौआ धाम पहुंचे। शहर के मंशापूर्ण, खेरापति व सभी मदिरों पर दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

किलागेट पर गोलपाड़ा में स्थिति संकट मोचन मंदिर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र है। इसके बावजूद सुबह जैसे ही बुढ़वा मंगल पर मंदिर में पूजन-कार्यक्रम शुरू हुआ वैसे ही बिजली गुल हो गई और भक्तों को भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर होते हुए चौपाईयों का पाठ करना पड़ा। मंदिर के सेवक जगवीरदास इससे काफी आक्रोशित दिखे। उनका कहना था कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले गुरुपूर्णिमा के दिन जब मंदिर में बड़ा आयोजन था उस समय भी बिजली गुल हो गई थी। इसके पीछे बिजली अधिकारियों की क्या मंशा है यह तो वे ही जानें लेकिन जब भी यहां कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होता है बिजली गुल हो जाती है, जबकि कार्यक्रमों की घोषणा पांच से छह दिन पहले कर दी जाती है। गौरतलब है कि मेंटेनेंस पेड़ों की छटाई के लिए उपनगर ग्वालियर में बिजली सप्लाई बंद की गई थी।

बुढ़वा मंगल पर संकट मोचन हनुमान (बालाजी) मंदिर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत अल सुबह सेवक जगवीर दास ने बालाजी सरकार का अभिषेक कर चोला, श्रंगार कियात्र उसके बाद सुबह 9 बजे से किष्किंधा कांड की चौपाई कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम पाहीं का 51 हजार बार पाठ किया गया। शाम को प्रभु बालाजी को मालपुआ और खीर का भोग लगाया गया।

भाद्रपद के चौथे मंगलवार को बुढ़वा मंगल मानते हैं। इस दिन वृद्ध हनुमान जी महाराज ने कुंतीपुत्र भीमसेन की परीक्षा लेकर उनका घमंड चूर किया था। यही कारण है कि आज के दिन भक्त बड़ी संख्या में संकट मोचन मंदिर पहुंचे और बालाजी सरकार से संकट दूर करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज के समक्ष 51 हजार बार चौपाई का पाठ किया गया और उनसे प्रार्थना की कि प्रभु लोगों को आत्मशक्ति बढ़ाकर उन्हें भयमुक्त करें। इसके साथ ही कोरोना जैसी महामारी का समूल नाश कर दुनिया को राहत प्रदान करें। इस अवसर पर किशन सिंह तोमर, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, संजय जैन भगत जी, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव, अजय पटवारी, सुरेश गोयल, केएन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, समर तोमर, कमल श्रीवास्तव, अकित अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव आदि भक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co