इन विभागों का करार, राशन दुकानों से दिलवायेंगे सस्ते सेनेटरी पैड

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : खाद्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग देने वाले हैं प्रदेश की महिलाओं को खास तोहफा।
राशन दुकानों से दिलवायेंगे सस्ते सेनेटरी पैड
राशन दुकानों से दिलवायेंगे सस्ते सेनेटरी पैडPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में ये दो विभाग देने वाले हैं प्रदेश की महिलाओं को खास तोहफा, आपको बता दें कि, महिलाओं के लिए दो विभागों ने योजना बनाई है इस योजना से महिलाओं को लाभ मिलेगा।

क्या है महिलाओं के लिए खास तोहफा

आपको बताते चलें कि ये दो विभाग (खाद्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग) से ग्वालियर में सिर्फ पांच रुपए में राशन दुकानों पर सेनेटरी पेड उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए खाद्य और महिला बाल विकास विभाग के बीच करार भी हो चुका है और मशीन का ऑर्डर दे दिया गया है। जिससे जल्द ही महिलाओं को लाभ मिलेगा। राशन दुकानों के आसपास महिलाओं को कम कीमत पर सेनेटरी पेड मुहैया कराने की तैयारी खाद्य विभाग ने कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार

बताया गया है कि, सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन अभी शहर की पांच दुकानों पर लगेंगी, जहां पर राशन लेने वाले ग्राहकों की संख्या ज्यादा है और दुकानों पर मशीन लगाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है ताकि महिलाएं पेड लेने में संकोच न करें।

अगले सप्ताह तक मशीनें लग जाएंगी। इसके बाद पांच रुपए में महिलाएं सेनेटरी पेड ले सकेंगी।

जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन के मुताबिक

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com