Gwalior : डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुले

कोरोना की वजह से 2020 मार्च के महीने से स्कूल बंद थे, जिसके बाद कई बार स्कूल खोलने की संभावना बनी, लेकिन जब-जब स्कूल खुलने की नौबत आई, कोरोना ने सारा प्लान चौपट कर दिया।
डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुले
डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुलेShahid

हाइलाइट्स :

  • 12वीं के बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे स्कूल

  • पालकों का सहमति पत्र देखकर ही दिया प्रवेश

  • स्कूल खोलने से पहले कक्षाओं को किया सेनीटाइज

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना की वजह से डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों में एक बार से फिर से रौनक दिखाई दी। सोमवार को 12वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। मंगलवार को 11वी की कक्षाएं लगेंगी। 12वीं के बच्चे अब गुरूवार को स्कूल जाएंगे। पहले दिन सिर्फ एक कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाया गया था, वे भी बहुत कम संख्या में पहुंचे। अभिभावकों की लिखित सहमति के बगैर किसी बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया।

स्कूल खोलने से पहले सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को पूरी तरह सेनीटाइज किया गया। विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। मास्क लगाकर ही बच्चों को कक्षा में प्रवेश दिया गया। पहले दिन बच्चों की संख्या काफी कम रही, इसके बावजूद उन्हेंं एक दूसरे से दूर-दूर बैठाने में टीचिंग स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से 2020 मार्च के महीने से स्कूल बंद थे, जिसके बाद कई बार स्कूल खोलने की संभावना बनी, लेकिन जब-जब स्कूल खुलने की नौबत आई, कोरोना ने सारा प्लान चौपट कर दिया। अब कोरोना की रफ्तार थमी है तो बच्चों के कदम स्कूल की ओर बढ़ गए हैं। अभी उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के संचालन के आदेश जारी हुए हैं, वहीं प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में भी रंगाई-पुताई शुरू हो गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि अगले चरण में जल्द ही वे भी खुल जाएंगे, हालांकि अभी सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही बच्चों की कक्षाएं लगेंगी। स्थिति सामान्य होने पर पूर्व की भांति स्कूलों का संचालन संभव है।

आज लगेंगी 11वीं की कक्षाएं :

5 अगस्त से 9 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होने लगेंगी। 12वीं के लिए सोमवार और गुरूवार, 11वीं के लिए मंगलवार और शुक्रवार, 10वीं के लिए बुधवार एवं 9वीं के लिए शनिवार का दिन नियत किया गया है। इस बीच ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा, वहीं स्कूल में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित होंगी।

स्कूलों के साथ कोचिंग भी खुली :

स्कूल के साथ बंद पड़े कोचिंग संस्थान भी विधिवत तरीके से सोमवार से खुल गए, हालांकि कई कोचिंगों पूर्व से चोरी छिपे संचालित हो रही थीं। स्कूल खुलने से जहां कोचिंग संचालकों ने राहत की सांस ली है, वहीं ड्रेस और कॉपी किताबों के कारोबार में लगे व्यवसायियों के चेहरे पर भी चमक आ गई है, क्योंकि दो साल से उनका कारोबार भी ठप पड़ा है।

इनका कहना है :

स्कूलों में कोविड नियमों का पालन ठीक प्रकार से हो, इसके लिए ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है, वैसे निरन्तर प्रचार-प्रसार से अभी जागरुक हैं और स्कूलों में शत-प्रतिशत कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है।

विकास जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co