प्रदेश ऊर्जा मंत्री तोमर देखने पहुंचे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, दिए निर्देश

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ जलालपुर क्षेत्र में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
प्रदेश ऊर्जा मंत्री तोमर देखने पहुंचे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
प्रदेश ऊर्जा मंत्री तोमर देखने पहुंचे वाटर ट्रीटमेंट प्लांटDeepika Pal- RE

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा जहां सभी वर्गो के लिए योजनाएं लाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। इस बीच ही आज विश्व जल दिवस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जलालपुर क्षेत्र में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

मंत्री तोमर ने अधिकारियों से किए ये सवाल

इस संबंध में, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान वाटर प्लांट के कार्यों की समीक्षा की। वहीं इसे लेकर नगर निगम के अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि, इस प्लांट से हम शहर को कब तक पानी की आपूर्ति करेंगे और इस प्लांट से किस-किस जगह पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस सवाल के जवाब में अधीक्षण यंत्री मौर्य ने कहा कि, 20 अप्रैल तक प्लांट से पानी सप्लाई कर टंकियों में भरा जाएगा। वही ग्वालियर विधानसभा और मुरार विधानसभा में पानी की पूर्ति होगी। इसे लेकर मंत्री तोमर ने 15 अप्रैल तक प्लांट से शुद्ध जल की आपूर्ति किए जाने की बात कही है।

मंत्री ने न्यू सीवर प्लांट का भी किया निरीक्षण

इस संबंध में बताते चलें कि, मंत्री तोमर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद न्यू सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया है जिसमें गंदे पानी को साफ कर सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है। इसे लेकर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, हर सप्ताह ट्रीटमेंट प्लांट कर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट दी जाए। साथ ही कहा कि, जल का पुनः सदुपयोग जल संरक्षण के लिए उपयोगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com