Gwalior : चोरों ने झाड़ियों के रास्ते जेयू में किया प्रवेश, ले गए एक लाख का सामान
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जीवाजी विश्वविद्यालय में चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने झाड़ियों के रास्ते जेयू में प्रवेश किया और करीब एक लाख रूपए का सामान ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तो वह कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इससे घटना के फुटेज जेयू प्रबंधन और पुलिस के हाथ नहीं लग सके। जेयू अधिकारियों के मुताबिक चोर करीब एक लाख रूपए का सामान ले गए हैं। चोरों पर कार्रवाई के लिए डिपार्टमेंट की प्रभारी ने कुलसचिव को पत्र लिखा है।
रविवार-सोमवार की रात जीवाजी विश्वविद्यालय में चोरों ने झाड़ियों के रास्ते यूसीक डिपार्टमेंट में प्रवेश किया। इसके बाद खिड़की काटी और करीब एक लाख रूपए का सामान लेकर चंपत हो गए। डिपार्टमेंट के कर्मचारी जब डिपार्टमेंट में पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने यूसीक की प्रभारी साधना श्रीवास्तव को दी। जानकारी मिलते ही डॉ.साधना श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने का प्रयास किया तो पता चला कि चोर कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इससे घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद नहीं हो सकी। हालांकि प्रभारी ने पुलिस कार्रवाई के लिए कुलसचिव राजेन्द्र कुमार बघेल को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है।
यह सामान गया है चोरी :
जेयू प्रबंधन के मुताबिक डिपार्टमेंट से चोर छोटी-बड़ी 18 लाईटें, एसी के 5 इनडोर यूनिट, एसी के 20 कम्प्रेशर, वाटर कूलर के 12 कम्प्रेशर, स्ट्रीट लाइटें 2 कार्टून, 25 किलो कॉपर पाईप, टूल और सीसीटीवी कैमरों का डीव्हीआर ले गए हैं।
सुरक्षाकर्मी सोते रहे ओर चोर ले गए सामान :
जीवाजी विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी कितने अलर्ट रहते हैं, इस घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि जेयू में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है।इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी है, लेकिन अब तक न ही चोर हाथ लगे और न ही सामान।
इनका कहना है :
खिड़की काटकर चोरों ने डिपार्टमेंट में प्रवेश किया। वह करीब एक लाख रूपए का सामान ले गए हैं। जो सामान चोर ले गए हैं उसकी सूची बनाकर हमने कुलसचिव को दे दी है। अब आगे की कार्रवाई वही करेंगे। घटना सीसीटीवी में भी कैद नहीं हुई है क्योंकि चोर डीव्हीआर भी ले गए हैं।
डॉ. साधना श्रीवास्तव, प्रभारी यूसीक डिपार्टमेंट, जीवाजी विश्वविद्यालय
जब इस घटना के संबंध में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेन्द्र कुमार बघेल से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।