कार्यक्रम की जानकारी देते प्रद्युम्न सिंह तोमर
कार्यक्रम की जानकारी देते प्रद्युम्न सिंह तोमरShahid - RE

1128 करोड़ की लागत की एलीवेटेड रोड एवं 7 सड़क परियोजनाओं की आज मिलेगी सौगात

ग्वालियर : केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं सीएम शिवराज सिंह, सहित अन्य नेता होंगे उपस्थित। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री भी रहेंगे मंच पर।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। स्वर्ण रेखा नदी के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड सहित 222 किलोमीटर की 7 सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ 15 सिंतबर को किया जाएगा। ग्वालियर के ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मुख्य अतिथि के रूप में 1128 करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मप्र के मंत्री शामिल रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बारिश के चलते अव्यवस्था फैल रही है। मंगलवार से शुरू हुई रिमझिम बारिश बुधवार को भी जारी थी। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम स्थलShahid - RE

2023 के विधानसभा चुनाव की बिछात बिछना शुरू हो गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता को लुभाने के लिए अगले दो साल में 15 हजार से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसकी शुरुआत 1128 करोड़ की लागत से बनने जा रही एलीवेटेड रोड एवं 7 सड़क परियोजनाओं के साथ की जा रही है। 15 सिंतबर को ट्रिपल आईटीएम के सामने आयोजित कार्यक्रम में इन योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकापर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए बुधवार को सांसद विवेक शेजवलकर एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान सांसद ने विभिन्न सवालों का जवाब भी दिया।

चर्चा के दौरान सांसद शेजलवकर ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल डॉ. वीके सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के मंत्री उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) योजना के तहत लगभग 447 करोड़ रुपए की लागत से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के समीप से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने जा रहा फोरलेन एलीवेटेड सड़क मार्ग का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें 222 किलोमीटर की 7 अन्य सड़कें भी शामिल हैं। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा हजीरा थाने के समीप लगभग 25 एकड़ रकबे में 64 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) का शिलान्यास भी होगा। इसके अलावा सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत चीनौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार सड़क मार्ग एवं डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि-बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। जिन कार्यों का लोकार्पण होगा, उनमें सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य और सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ही कोलारस जिला शिवपुरी के अंतर्गत मेघोनाबाड़ा से अमरौद (मुंगावली जिला अशोकनगर) तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

यह अतिथि रहेंगे उपस्थित :

कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राजस्व व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्र महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव, सांसद भिण्ड श्रीमती संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी, विधायक कुरवाई हरिसिंह सप्रे, विधायक भाण्डेर श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, विधायक चंदेरी गोपाल सिंह चौहान, विधायक भितरवार लाखन सिंह यादव व विधायक डबरा सुरेश राजे को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com