आज पदयात्रा पर निकलेंगे ऊर्जा मंत्री, लोगों से करेंगे स्वच्छता की अपील
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने एवं गंदे पानी की समस्या का मुख्य कारण लोगों को बताने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार से पदयात्रा शुरू करेंगे। कांच मिल से सुबह 9 बजे यह पदयात्रा शुरू होगी तो शाम 7 बजे तक चलेगी। दो दिवसीय इस यात्रा में ग्वलियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान के साथ ही गंदे पानी से निजात हेतु टोंटी लगाओ अभियान, बिजली बचाओ अभियान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। इस पदयात्रा में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को देश में प्रथम स्थान मिले इसके लिए आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री दो दिवसीय पदयात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के दौरान वह लोगों को शहर को स्वचछ, सुंदर बनाने के साथ पानी एवं बिजली बचान के लिए प्रेरित करेंगे। गंदे पानी से निजात हेतु सभी लोग अपने घरों के नल में टोंटी अवश्य लगाएं इसका संदेश भी देना है। ऊर्जा मंत्री 29 जनवरी को सुबह 9 बजे नवीन सामुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में भाग लेंगे। यह सामुदायिक भवन न्यू रेशममिल में बनाया जायेगा। इसके पश्चात कांचमिल गेट पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पदयात्रा का शुभारंभ होगा। ऊर्जा मंत्री चंदनपुरा दुर्गादास विहार, बिरलानगर, जती की लाईन राठौर चौक, गदाईपुरा में पदयात्रा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे चौडे के हनुमान मंदिर पर जनचौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। जन चौपाल के पश्चात मंत्री न्यू ग्रेसिम विहार कॉलोनी, बृहमोहन शिवहरे तेलमिल, इन्द्रानगर, चार शहर का नाका, राजामंडी पुल, किलागेट, सराफा बाजार, बाबा कपूर घासमंडी चौराहा तक पदयात्रा करेंगे। घासमंडी चौराहा सार्वजनिकक धर्मशाला पर 29 जनवरी को पदयात्रा का समापन होगा। इसके पश्चात अगले दिन 30 जनवरी को भी विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।