ग्वालियर: ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो की दर्दनाक मौत
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आखिर क्यों नहीं थम रहा है सड़क हादसों का कहर, तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, अब एक और सड़क हादसे की खबर ग्वालियर से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक भिंड रोड से शहर की ओर आ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में दो दोस्तों की मौत।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भिंड रोड पर होटल मान सरोवर के सामने हुई घटना, भिंड रोड से शहर की ओर आ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार राहुल त्रिपाठी व रामलखन रावत की मौत हो गई।
बताते चलें कि दर्दनाक हादसे की घटना से वहां अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों दोस्तों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए, इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।