सुबह रहा बंद और दोपहर में खुल गया पूरा बाजार
सुबह रहा बंद और दोपहर में खुल गया पूरा बाजारShahid - RE

Gwalior : सुबह रहा बंद और दोपहर में खुल गया पूरा बाजार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ओबीसी की प्रदेशव्यापी हड़ताल का शहर में मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह तक बाजार पूरी तरह बंद रहा और दोपहर में पूरा बाजार खुल गया।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ओबीसी की प्रदेशव्यापी हड़ताल का शहर में मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह तक बाजार पूरी तरह बंद रहा और दोपहर में पूरा बाजार खुल गया। बंद के दौरान ओबीसी महासभा के विभिन्न संगठन रैलियां निकालकर दुकानों को बंद रखने का आग्रह करते नजर आए। ओबीसी के बंद को देखते हुए शहर में पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में दिखाई दिया। पुलिस ने शहर के चौराहों पर मोर्चा संभाल रखा था कि कहीं कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।

ओबीसी आरक्षण को लेकर शनिवार को ओबीसी ने प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था। बंद के दौरान सुबह जब रैलियां निकल रही थीं तो दुकानदारों ने दुकाने बंद रखीं। बाजार में किसी ने दुकाने खोलीं तो रैली में शामिल लोगों ने दुकानों को बंद करा दिया। रैलियों के गुजरते ही बाजार खुलना शुरू हो गए। 11 बजे के बाद बाजारों में दुकाने खुलना शुरू हो गईं। सड़कों पर आम दिनों की तरह की ट्रैफिक नजर आया। सवारी वाहन भी रफ्तार पकड़ते नजर आए । ओबीसी नेताओं का आरोप है कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि वह ओबीसी के लिए हमेशा से काम करती आई है और उनके प्रयास से यह सब संभव हुआ है, लेकिन इस मामले में ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाह ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि 50 प्रतिशत में ही ओबीसी को आरक्षण देना है। एससी, एसटी का आरक्षण मिलाकर 36 प्रतिशत होता है। उसके बाद ओबीसी के लिए 14 प्रतिशत ही बचा। इसमें प्रदेश सरकार ने क्या किया यह तो पहले ही मिल रहा था। हमारी जनसंख्या बाहुल्य के आधार पर आरक्षण होना चाहिए। प्रदेश सरकार के विरोध और अपना हक पाने के लिए ओबीसी महासभा ने 21 मई को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था।

पहले श्रद्धांजलि दी फिर कराया बंद :

कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डॉ. देवेन्द्र शर्मा, महाराज सिंह पटेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने के लिए ओबीसी महासभा के प्रदेशव्यापी बंद का समर्थन करते हुए रैली के रूप में कार्यालय से निकले। सभी ने पहले तो शिंदे की छावनी की दुकानों को बंद कराया। इसके बाद टोलियों में शहर भर की दुकानों को बंद कराने के लिए निकले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता भाजपा सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों तथा दलित एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

माकपा ने भी कराया बंद :

ओबीसी महासभा के बंद के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर में दुकानों को बंद कराया। माकपा कार्यकर्ता रैली के रूप में बाजारों में घूम रहे थे। बंद कराने के दौरान कही उधम न हो इसलिए पुलिस भी उनके पीछे चल रही थी। एसएसपी अमित सांघी अपनी टीम के साथ बंद पर नजर रखे हुए थे। माइक पर लोगों को लगातार समझाइश दी गई कि वे शांति से प्रदर्शन करें।

चौराहों पर पुलिस रही मुस्तैद :

प्रदेशव्यापी बंद को लेकर शहर के चौराहों से लेकर मुख्य बाजारों में पुलिस मुस्तैद नजर आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने भी शहर के कई जगहों पर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com