ग्वालियर-पुणे फ्लाइट इस दिन से होगी शुरू- हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर को मिली हवाई सेवा की बड़ी सौगात, ग्वालियर से पुणे के बीच 29 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा।
ग्वालियर-पुणे फ्लाइट इस दिन से होगी शुरू
ग्वालियर-पुणे फ्लाइट इस दिन से होगी शुरूSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वही इस बीच खबर मिली है कि जल्द ही ग्वालियर-पुणे फ्लाइट की सेवा लोगों को मिलने लगेगी, बता दें कि ग्वालियर से पुणे के बीच 29 मार्च से हवाई सेवा शुरू होगी, यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से होगी शुरू

मिली जानकारी के मुतबिक ग्वालियर से पुणे के बीच हफ्ते में तीन दिन 29 मार्च से हवाई सेवा (फ्लाइट) शुरू होगी, इसके लिए स्पाइसजेट ने ग्वालियर से पुणे के बीच हवाई सेवा शुरू करने का शेड्यूल जारी किया है। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को यह हवाई जहाज चलेगा। इस सेवा के शुरू होने शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

फ्लाइट शुरू होने से फ्लाइट से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

29 मार्च से ये फ्लाइट शुरू होने से महाराष्ट्र व मुंबई जाने वाले यात्रियों की बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि ग्वालियर से सीधी फ्लाइट नहीं होने से लोगों को ट्रेन का सफर करना पड़ता था, ट्रेन से 18 घंटे से अधिक का समय लगता है। पुणे में विद्यार्थी व व्यापारियों का आना जाना अधिक है। इस फ्लाइट से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, मिली जानकारी के मुताबिक होली के दिन से यह फ्लाइट शुरू हो रही है।

सिंधिया ने विमान सेवा के लिए लिखा था पत्र

आपको बताते चलें कि 16 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान सेवा शुरू करने के लिए विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा था।

सिंधिया ने किया ट्वीट-

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है, ग्वालियर के नागरिकों की ओर से हरदीप सिंह पुरी का आभारी हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com