ग्वालियर : शुभारंभ होते ही मेले में होने लगी हलचल
हाइलाइट्स
15 फरवरी से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला
मेला प्रबंधन ने शुरू की तैयारियां
ग्वालियर, मध्यप्रदेश । ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन की प्रक्रिया तेज हो गई है। दुकानों के आवंटन, मरम्मत, पार्किंग- बिजली और सुरक्षा व्यवस्था आदि के ठेकों के लिए मेला प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।
रविवार को मेले के औपचारिक शुभारंभ के बाद एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्राधिकरण के अधिकारियों और मेले के व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने 12 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं चकाचक करने का निर्णय लिया है। हालांकि घोषणा के बाद से व्यापारियों ने मेला की ओर रुख कर चुके हैं। इससे मेला परिसर में हलचल दिखने लगी है। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मेला प्राधिकरण दफ्तर में बैठने के अलावा मेला भी घूमे। उन्होंने मेले की जगह देखी और कहा, जल्द ही मेले में किसी न किसी आयोजन की रूपरेखा बनाते हैं। वे एक चाट की दुकान पर पहुंचे और वहां पूड़ी-सब्जी, दम आलू व गाजर के हलवे का स्वाद लिया।
इन पर मंथन
व्यापारियों के लिए बिजली, पानी, शौचालय, सफाई आदि की सुविधा भी अगले एक-दो दिन में शुरू कर दी जाएगी।
दुकानों के इंफ्रास्ट्रक्चर में कई जगह पर टूट-फूट हो गई है। इसे अगले 2 दिन में शुरू कराया जा सकता है।
पार्किंग, बिजली व्यवस्था, सफाई समेत अन्य कामों के लिए टेंडर किए जाएंगे। संभव है कि पिछले मेले के ठेकेदारों को ही टेंडर रिन्यू किए जाएं। अंतिम निर्णय सोमवार शाम तक होगा।
मेले में 1300 पक्की दुकानें और 500 चबूतरे हैं। इनमें से 1050 दुकानें पिछले साल मेला खत्म होने के साथ ही व्यापारी बुक कर गए थे। लगभग 250 दुकानें खाली हैं। इन सभी का आवंटन नए सिरे से होगा।
आज डांस, 10 को सितार वादन
ग्वालियर व्यापार मेले में लगे 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 फरवरी तक होंगे। इसमें 8 फरवरी को लोकनृत्य, 9 को सांस्कृतिक नृत्य और 10 फरवरी को सितार वादन की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शाम 5 से 8 बजे तक होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।