ग्वालियर शहर में फिर निकले दो कोरोना पॉजीटिव, छूट देने पर पुनर्विचार

ग्वालियर में मंगलवार को भेजे 509 नमूनों में से 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिस वजह से शहर को रेड जोन से ओरेन्ज जोन में लाने की बात पर पुनर्विचार हो रहा है।
ग्वालियर शहर में फिर निकले दो कोरोना पॉजीटिव, छूट देने पर पुनर्विचार
ग्वालियर शहर में फिर निकले दो कोरोना पॉजीटिव, छूट देने पर पुनर्विचारSocial Media
Submitted By:
Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों की कम होती स्थिति को देखते हुए शहर को रेड जोन से ओरेन्ज जोन में लाने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन इसी बीच शहर में मंगलवार को दो लोगों की जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है जिससे एक बार फिर जो छूट दी गई थी उसमें सख्ती दिखाई जा सकती है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में किए जा रहे व्यापक प्रबंध के साथ संदिग्ध मरीजों की मेडीकल जांच भी कराई जा रही है। इसी बीच ग्वालियर में मंगलवार को 507 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 2 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में महेन्द्र सिंह राजावत 32 साल निवासी मोहना हैं, जो कि जैन हॉस्टल में क्वारंटाइन थे, जबकि दूसरे मुलायम सिंह घोसीपुरा स्टेशन के रहने वाले हैं। पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे है कि कही शहर में अभी ठिलाई की जगह सख्ती बरतने की जरूरत तो नहीं।

वहीं जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 3 हजार 596 सेम्पलों की जांच कराई गई है, इसके साथ ही 3 हजार 351 जांच निगेटिव प्राप्त हुई हैं, 106 प्रकरणों में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है और 132 जांच नमूनों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। जिले में अब तक 8037 लोगों को होम क्वारंटाइन कराया गया था, जिनमें से 6298 की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो चुकी है। जिले में कुल 3 लाख 86 हजार 14 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। मंगलवार को जिले से 270 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co