हरदा: नौतपा के तीसरे दिन हुई तेज बारिश, छिदगांव में पेड़ गिरने से एक की मौत

हरदा, मध्यप्रदेश। एमपी के हरदा जिले में हवाओं के साथ तेज बारिश होने से छिदगांव में गिरा पेड़, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए।
छिदगांव में पेड़ गिरने से एक की मौत
छिदगांव में पेड़ गिरने से एक की मौतSyed Dabeer Hussain - RE

हरदा, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां लोग कोरोना का कहर जारी है, वहीं कोरोना संकटकाल के बीच 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, मध्यप्रदेश के हादसा जिले में नौतपा के तीसरे दिन दोपहर में हवाओं के साथ तेज बारिश हुई है, बता दें तेज हवा और बारिश होने से छिदगांव में पेड़ गिर गया जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

छिदगांव में पेड़ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत:

जानकारी के मुताबिक हरदा जिले के छिदगांव में गंजाल नदी के पास पीपल का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए, इस बीच पेड़ गिरने खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर यातायात बंद हो गया, करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा, सड़क के दोनों ओर पर वाहनों की लंबी कतार लगी है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची:

इस हादसे के बाद टिमरनी थाना पुलिस माैके पर पहुंची है, पुलिस ने बताया कि छिदगांव में गंजाल नदी किनारे पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिसमें पेड़ के नीचे बैठे एक बुजुर्ग दब गया, मृतक जमुना प्रजापति निवासी छिदगांव है। वहीं, दो व्यक्ति प्रेमनारायण व नरेंद्र भिलाला घायल हुए हैं, दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

जेसीबी से पेड़ हटाने के बाद यातायात शुरू किया गया :

मिली जानकारी के मुताबिक जेसीबी से पेड़ हटाने के बाद शाम 5 बजे यातायात शुरू किया गया, इस बीच एसडीएम, तहसीलदार रीति भार्गव, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई मदन रघुवंशी सहित राजस्व व पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा।

हरदा में यास तूफान का असर:

बताते चलें कि, यास तूफान के असर से मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में इस बार नौतपा के दौरान मौसम में गर्मी और बारिश के कारण ठंडक रहेगी, बता दें कि 28-29 मई के आसपास पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा जिसके कारण अरब सागर से नमी आने की संभावना है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मध्यप्रदेश मौसम: कई हिस्सों में 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co