बैठक को संबोधित करते सुहास भगत
बैठक को संबोधित करते सुहास भगतRaj Express

प्रत्येक कार्यक्रम को अवसर मानकर करना है : सुहास भगत

इंदौर, मध्यप्रदेश : सेवा व समर्पण के इस अद्भूत अभियान के संदर्भ में भाजपा के विधायक, प्रदेश कार्यसमिति, नगर पदाधिकारियों आदि की बैठक संपन्न।

इंदौर, मध्यप्रदेश। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा "सेवा और समर्पण अभियान" चलाकर निरंतर सेवा के कार्य किए जायेंगे। सेवा व समर्पण के इस अद्भूत अभियान के संदर्भ में शनिवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह, सह प्रभारी आशीष शर्मा की उपस्थिति में विधायकगण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्र'वलन कर किया गया। बैठक में सुहास भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल के 7 वर्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 13 वर्ष दोनों मिलाकर 20 वर्षो के सफल कार्यकाल को संगठन के द्वारा आमजन के बीच सेवा व समर्पण अभियान चलाकर सेवा कार्य कर प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिवस को मनाया जाएगा।

श्री भगत ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री का जन्मदिवस एवं 7 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसलिये इस अभियान को उनके 71वें जन्मदिवस को 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम लगातार चलाना संगठन को गति प्रदान करता है। लगातार काम करने से ही हमारा दल आज यहां तक पहुंचा है। कार्यक्रम अवसर है। हम एक निश्चित उददेश्य से को लेकर 1952 से आज तक की यात्रा कर रहे है और इस यात्रा का उददेश्य एक समान है, पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति का उत्थान और विकास कैसे हो? गरीबों के जीवन में परिवर्तन लगाने वाले दिन में हम सभी कार्य कर रहे हैं। केवल और केवल कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास को ध्यान में रखकर ही हम योजना बनाते हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से हम बूथ को लगातार मजबूत करने का कार्य करते है, बूथ पर कार्य कर 50 प्रतिशत से अधिक मत लेकर हम जीतना चाहते है। सामाजिक सराकारों के माध्यम समाज के बीच कार्य करते हुए हमें जगह बनाना है। चुनाव को चुनाव के समय नहीं लड़ा जाता है, शांतिकाल में उसकी तैयारी की जाती है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री व संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें किस तरह संपादित व संपन्न करना है इसकी जानकारी दी।नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह ने कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से काम का बंटवारा करते हुए किस तरह सफलतापूर्ण कार्यक्रम हो इस पर प्रकाश डाला। सह प्रभारी आशीष शर्मा ने 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक संपन्न होने वाले सभी सेवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह, सहप्रभारी आशीष शर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय आदि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com