जेपी अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का लोकार्पण
जेपी अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का लोकार्पणRaj Express

स्वास्थ्य मंत्री ने जेपी अस्पताल में किया कोविड ICU वार्ड और ऑक्सीजन टैंक का लोकापर्ण

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का लोकार्पण किया। इस टैंक में 6 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर की जा सकेगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गुरूवार को जेपी अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का लोकार्पण किया। इस टैंक में 6 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर की जा सकेगी, जिसकी क्षमता 400 जंबो सिलेंडर के बराबर होगी। इससे एक सौ से अधिक लोगों को हाई प्रेशर ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इसके बाद मंत्री चौधरी ने बच्चों के एनआईसीयू का भी लोकार्पण किया। जिसमें 10 नवजात बच्चों के लिए बेड उपलब्ध रहेंगे,ऐसी माताएं जो कोविड से संक्रमित हैं उनके बच्चों को रखने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने 18 बेड के विशेष कोविड आईसीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया। इस वार्ड में 18 बेड पर हाई प्रेशर ऑक्सीजन के साथ मॉनीटर की सुविधा भी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है। इसके साथ 5 वेंटिलेटर भी रखे गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि 64 ऑक्सीजन कंसेंटेटर भी जिला अस्पताल में व्यवस्था की गई है। मंत्री चौधरी ने यहां योगा कायाकल्प केंद्र का भी शुभारंभ किया। जिसमें कोविड संक्रमित लोगों के लिए योगा और ध्यान के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ-साथ इसी केंद्र पर टेबल टेनिस, केरम आदि खेल की सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।

तैयारी पूरी लेकिन लोग बरतें सर्तकता :

मंत्री से चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी 51 जिलों में आईनॉक्स द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक लगाए जा रहे हैं। जिससे 100 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी इससे 100 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ हाई प्रेशर शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। सभी जिलों में विशेष रुप से टेस्टिंग केंद्र को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं अभी वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार तक टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। मंत्री चौधरी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे मास्क लगाएं और अपनी सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरते हैं। अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। ऑमिक्रॉन के द्वारा संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है विगत कुछ दिनों में लगातार संक्रमण की दर बढ़ रही है इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाएं और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। कार्यक्रम में कलेक्टर अविनाश लवानिया, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव और अधिकारी उपस्थित रहे। यहां पर जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कायाकल्प मेडिटेशन सेंटर में डॉक्टरों के स्ट्रेस कम करने में मदद मिलेगी। वहीं, यहां पर डॉक्टरों की गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com