इंदौर में तेज बारिश का कहर
इंदौर में तेज बारिश का कहरSocial Media

इंदौर में तेज बारिश का कहर: कलेक्टर सिंह ने किया पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

इंदौर (Indore) में मंगलवार रात को झमा-झम बारिश मुसीबतें लेकर आई। इसको देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

इंदौर, मध्य प्रदेश। एमपी के इंदौर (Indore) जिले में मंगलवार रात को झमा-झम बारिश मुसीबतें लेकर आई। शहर में कई जगह जलजमाव हो गया, तो कुछ जगह कारें बहने के वीडियो भी सामने आए हैं। कई इलाकों में देर रात पौने एक बजे फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर में करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे की बात करें, तो शहर में सवा चार इंच बारिश हुई है।

बता दें कि, बीते दिन मंगलवार रात 12 बजे यशवंत सागर के तीन गेट खोले गए। उधर इंदौर में अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि, जो बच्चे सुबह स्कूल चले गए हैं, उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी कर कहा है कि, जो स्कूल आज यानी बुधवार से प्रारंभ हो चुके हैं, उनके संचालक सभी छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाकर अवकाश घोषित कर दें।

मनीष सिंह ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई:

इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा इंदौर में संचालित किए जा रहे आकांक्षा कोचिंग इंस्टीट्यूट आदिवासी वर्ग के 75 विद्यार्थियों का आईआईटी जेईई एग्जाम में चयन हुआ है। 75 विद्यार्थियों में 43 छात्र एवं 32 छात्राएं शामिल है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए, उनके आने वाले भविष्य में और अधिक उन्नति करने की शुभकामनाएं भी दीं।

आपको बता दें कि, इंदौर शहर में मंगलवार शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा है। इंदौर के द्वारकापुर क्षेत्र के प्रजापत नगर राम मंदिर मेन रोड में बहाव इतना तेज था कि, दो कारें चालक सहित बह गईं, एक कार बहते-बहते पलट गई। जैसे तैसे चालक बाहर निकला। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगलवार रात से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 108.9 मिलीमीटर यानी 4.2 इंच वर्षा दर्ज की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com