सीहोर सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
सीहोर सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौतSocial Media

सीहोर में तेज रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

सीहोर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां हुए सड़क हादसे (Road Accident) में तीन की मौत हो गई है।

सीहोर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां हुए सड़क हादसे (Road Accident) में तीन की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों के आपस में टकरा जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

सीहोर (Sehore) जिले के इछावर के ग्राम बोरदी में नसरुल्लागंज रोड पर दो तेज रफ्तार मोटर साइकिलें आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें पहले इछावर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान सुदीप सेंधव ग्राम बोरदी, बलराम यादव, धीरज यादव ग्राम मारियादोह के रूप में हुयी है।

एमपी में नहीं थम रहा हादसों का कहर :

बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले विदिशा सागर मार्ग पर भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कई घायल हो गए। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों से हादसे के मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर- सागर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑक्सीजन से भरा ट्रक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com