भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारीSyed Dabeer Hussain - RE

MP: कई जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

भोपाल: शहर के कई राज्यों में मुसलाधार बारिश से लोग काफी परेशान हैं, इसी के चलते आज MP के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित व मौसम विभाग द्वारा रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

हाइलाइट्स :

  • मौसम विभाग ने बारिश के चलते मध्‍य प्रदेश के 32 जिलों में अलर्ट किया जारी।

  • MP में भारी बारिश एवं बाढ़ से मचा हाहाकार, हालात बदतर।

  • वर्ष 2016 के बाद सीहोर में पहली बार खोले गए कोलार डैम के गेट।

  • भोपाल में हो रही मुसलाधार बारिश बनी मुसीबत, निचली बस्तियों में भरा पानी।

  • कलियासोत डैम के गेट खुलने से दामखेड़ा गांव की कुछ झुग्गियों में भरा पानी।

राज एक्‍सप्रेस। इस बार बारिश का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया है जबकि, आमतौर पर सितंबर माह में मानसूनी गतिविधियों में कुछ कमी आती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि इसके विपरित बारिश की तीव्रता बढ़ती ही जा रही है। 8 सितंबर (रविवार) को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से मध्‍यप्रदेश पानी–पानी हो गया हैं, जगह-जगह भरे पानी से जनजीवन अस्त- व्यस्त सा हो गया हैं। राज्य में बीते 24 घंटों से कहीं रुक-रुक कर, तो कहीं लगातार तेज बारिश हो रही है।

9 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी :

कलेक्‍टर ने भारी बारिश के चलते 9 सितंबर (सोमवार) को भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय भोपाल की ओर से जारी सूचना में लिखा- ''9 सितंबर को जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं आई.सी.एस.ई शैक्षिणक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है, आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।''

नाले में गिरी 2 साल की बच्ची :

इसी बारिश के बीच भोपाल में फंदा इलाके के एक नाले में 2 साल की बच्ची के गिरने की खबर सामने आई हैं। पुलिस द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बच्‍ची की पहचान अनुष्का सेन के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि, अनुष्का अपने घर के पास खेल रही थी, इसी दौरान वह फिसलकर उफनते नाले में जा गिरी और बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

भोपाल में हुई इतने मिलीमीटर बारिश :

प्राप्‍त आकड़ों के मुताबिक, सोमवार 9 सितंबर को मध्‍यप्रदेश के इन शहरों में इतने मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैं।

  • भोपाल में 140.14 मिलीमीटर

  • होशंगाबाद में 88.4 मिलीमीटर

  • रायसेन में 131.6 मिलीमीटर

  • सिवनी में 313.4 मिलीमीटर

भोपाल में हुई इतने मिलीमीटर बारिश
भोपाल में हुई इतने मिलीमीटर बारिश Neha Shrivastava - RE

32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी :

बारिश के हालात ऐसे हैं कि, मौसम विभाग को रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी करना पड़ा, भारी बारिश के चलते राज्य के 32 जिलों में अलर्ट जारी हुआ। बताया जा रहा है कि, सिवनी, मंडला और खंडवा में भी भारी बारिश हुई, वहीं पुलिस और प्रशासन ने नर्मदा नदी किनारे की बस्तियों के निवासियों को सतर्क कर दिया है, साथ ही राज्‍य पुलिस द्वारा डैम, नदियां, तालाब व जल स्रोंतों वाली जगहों पर जाने से लोगों को मना कर दिया है।

मध्यप्रदेश में 3 सक्रिय सिस्टम अलर्ट :

  • 'रेड अलर्ट' अत्यधिक भारी बारिश के लिए हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम जिले में जारी हुआ है।

  • 'ऑरेंज अलर्ट' अति भारी बारिश के लिए बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन जिले में जारी है।

  • 'येलो अलर्ट' भारी बारिश के लिए भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहपुर, सागर और सिवनी जिले में जारी हुआ है।

भारी बारिश से बांध लबालब
भारी बारिश से बांध लबालबNeha Shrivastava - RE

भारी बारिश के चलते बांध लबालब :

राज्य में भारी बारिश के चलते बांध लबालब भर गए है और इतना नहीं जलस्तर बढ़ने पर निकासी के लिए कई बांधों के गेट भी खोलने पड़ेे, इन जिलों में खोले गए गेट।

  1. भोपाल में कलियासोत बांध के 13 में से 5 गेट खोले गए।

  2. रायसेन में बरना बांध के 8 में से 4 गेट खुले हैं।

  3. खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 गेट खोले गए।

  4. खंडवा के ही ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 18 गेट खोले गए।

  5. मंदसौर में गांधीसागर बांध के 19 में से 5 गेट खोले गए।

  6. होशंगाबाद में तवा बांध के 13 में से 3 गेट खोले गए।

  7. अशोक नगर में राजघाट बांध के 18 में से 16 गेट खोले गए हैं।

  8. मंदसौर में रेतम बैराज बांध के 24 में से 14 गेट खोले गए।

  9. सीहोर में कोलार बांध के 8 में से 2 गेट खोले गए हैं।

  10. जबलपुर में बरगी के 21 में से 7 गेट खुले हैं।

  11. शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध के 10 में से 4 गेट खुले हैं।

तापमान में आई गिरावट :

राज्‍यों में हुई मुसलाधार बारिश से तापमान में भी बदलाव का दौर बना हुआ है और सोमवार को इन 4 राज्‍यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं।

  • भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस

  • इंदौर का 23.2 डिग्री सेल्सियस

  • ग्वालियर का 24.8 डिग्री सेल्सियस

  • जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 सेल्सियस

उफान पर नदियां, टूटा सड़क संपर्क
उफान पर नदियां, टूटा सड़क संपर्कNeha Shrivastava - RE

उफान पर नदियां, टूटा सड़क संपर्क :

  • जिला रायसेन में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, बेतवा नदी उफान पर होने से रायसेन का विदिशा से और बारना नदी के पुल पर 8 फीट पानी होने से रायसेन का बरेली से सड़क संपर्क टूटा हुआ है।

  • वहीं सागर का भी भोपाल से सड़क संपर्क बंद है।

  • खरगोन जिले में नर्मदा नदी भी उफान पर खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है, जिससे जिले के महेश्वर, बड़वाह, मण्डलेश्वर, सनावद और कसरावद नर्मदा पट्टी में स्थिति बिगड़ गई है।

  • सीहोर जिला भी भारी बारिश व बाढ़ की चपेट में हैं, यहां पर कई इलाकों और गांव का सड़क संपर्क टूट गया है, नदी-नाले उफान पर हैं।

  • श्यामपुर तहसील के बरखेड़ा हसन गांव का आसपास के एक दर्जन गांवो से सड़क संपर्क टूट गया है, यहां सीलखेड़ा तालाब का पानी उफान पर हैं, पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते में 3 से 4 फीट तक भर हैं।

  • वहीं बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही व राजघाट में नर्मदा का जल स्तर 49 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com