बड़ी खबर- गृह मंत्री अमित शाह का नकली निजी सचिव इंदौर में गिरफ्तार

इंदौर,मध्यप्रदेश: गृहमंत्री अमित शाह का नकली निजी सचिव बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गृह मंत्री अमित शाह का नकली निजी सचिव इंदौर में गिरफ्तार
गृह मंत्री अमित शाह का नकली निजी सचिव इंदौर में गिरफ्तारDeepika Pal-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के मामलों पर भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई की जा रही है इस बीच ही बीते कुछ महीने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नकली निजी सचिव बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिषेक द्विवेदी बताया जा रहा है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर आरोपी की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस को उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्वालटोली इलाके में मिली। जिस पर संपर्क साधते हुए दिल्ली पुलिस ने इंदौर पुलिस को संपर्क साधा। जिसकी सूचना पर इंदौर पुलिस ने अभिषेक द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी अभिषेक द्विवेदी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

क्या था मामला

आपको बताते चलें कि, मामले के अनुसार पुलिस को बताया कि, आरोपी अभिषेक द्विवेदी ने खुद को भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह का निजी सचिव बताते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को फोन लगाया था। फोन पर मध्य प्रदेश के दो आरटीओ अफसरों के तबादले के लिए कहा गया था। मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नाम का दुरुपयोग करते हुए फोन लगाया था। इस मामले आरोपी से पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस अब यह जानने की कोशिश करेगी कि इस तरह की कितनी घटनाएं हो चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co