गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया आश्वासन
गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया आश्वासनSocial Media

समस्याओं से जूझते प्रदेश को पटरी पर लाने के बारे में बोले मन्त्री

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में होमगार्ड जवानों के अनशन के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया आश्वासन, साथ ही सीएए से जुड़े मुद्दे पर भी बोले बच्चन।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बीते दिनों प्रदेश के होमगार्ड जवानों द्वारा नियमितता की मांग को लेकर अनशन और धरना- प्रदर्शन करने पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मुद्दे पर आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस विषय पर चर्चा करने की बात कही। वहीं अन्य मामले सीएए पर प्रदर्शन को देखते हुए स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाने की जानकारी दी।

होमगार्ड जवानों के अनशन पर गृहमंत्री बच्चन का बयान

इस संबंध में होमगार्ड के जवानों द्वारा मांग को लेकर अनशन करने के मुद्दे पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज और कल में मुलाकात कर चर्चा करेगें, चर्चा के बाद जो भी होमगार्ड जवानों के पक्ष में आएगा वह किया जाएगा। होमगार्ड जवानों की मांग थी कि, पुरानी व्यवस्था के अनुसार कार्य हो रहा है जिसे ठीक करते हुए गृह विभाग इस ओर कार्य कर रहा है जिसके लिए 382 करोड़ की आवश्यकता है लेकिन इसमें 370 करोड़ की सहमति बन गई है। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के हजारों होमगार्ड के जवानों द्वारा नियमितता की मांग और पुरानी व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर विरोध प्रदर्शन और अनशन किया जा रहा था।

सीएए- एनआरसी पर दिया बयान :

वहीं अन्य सीएए- एनआरसी पर मामले बयान देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही सीएए को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ सरकार का कदम स्पष्ट है। वहीं मध्यप्रदेश में इस सीएए और एनआरसी को लेकर किसी प्रकार की गंभीर स्थिति ना बने, किसी भी तरह से लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com