भागो-भागो कहकर कांग्रेस पार्टी के संगठन को खत्म करने पर लग गए हैं कमलनाथ : नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था। कमलनाथ के इस बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात...
नरोत्तम मिश्रा का बयान-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, राहुल गाँधी जी एक तरफ 'जोड़ने' की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ जी 'छोड़ने' की बात कह रहे हैं। कमलनाथ ने पहले चलो-चलो कहकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरवा दी, अब भागो-भागो कहकर कांग्रेस पार्टी के संगठन को खत्म करने पर लग गए हैं।
जानें कमलनाथ ने क्या दिया था बयान-
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वालों पर कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, कोई अगर कांग्रेस से जाता है तो क्या कांग्रेस खत्म हो गई? अगर कोई जाना चाहता है तो बिल्कुल जाए। हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं। अगर किसी की सोच भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मिलती है तो मैं तो उनको जाने के लिए अपनी गाड़ी दूंगा।
आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, Rahul Gandhi जी को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह जी की सलाह मान लेनी चाहिए भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस के वोट नहीं बढ़ने वाले हैं। नरोत्तम मिश्रा बोले- आदिवासियों के नाम पर सियासी रोटियां सेंकने वाली कांग्रेस से भाजपा को किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव को देखकर नहीं, सेवा और विकास के भाव से कार्य करती है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल जी ने स्वीकार कर लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस कमजोर और सोई हुई है। अब देखना है कि जेपी अग्रवाल जी कांग्रेस को कितना जगा पाते हैं?
नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री ने बयान देते हुए कोरोना के नए मामलों के बारे में दी जानकारी
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए प्रदेश के कोरोना के नए मामलों के बारे में जानकारी दी, नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20 नए केस आए हैं, वहीं 30 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 170 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.48% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।