सतर्कता के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए उठाए एहतियाती कदम

मध्यप्रदेश में पुलिस स्टाफ को कोरोना बचाव से सम्बंधित होम्योपेथिक औषधि और सेनिटाइज़र किए गए वितरित।
कोरोना इफेक्ट: सतर्कता के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए उठाए एहतियाती कद
कोरोना इफेक्ट: सतर्कता के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए उठाए एहतियाती कदShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में प्रभारी यातायात द्वारा ट्रेफ़िक पुलिस स्टाफ़ को कोरोना बचाव से सम्बंधित होम्योपेथिक औषधि और सेनिटाइज़र वितरित किए गए व एसपी महोदय द्वारा बताये गए बिन्दुओं के पालन करने हेतु दोहराया गया।

आज थाना यातायात में रात्रि गणना के समय शाम 18:00 बजे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी covid-19 से सम्बंधित विभिन्न पत्रों और बिन्दुओं को पढ़कर सुनाया गया।

पुलिस को ड्यूटी के साथ स्वयं भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने हेतु पुलिस कप्तान श्री तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा निर्देश दिए गए हैं, उन्हें भी दोहराया गया है जैसे कि:- 1-सभी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी जनता से, पुलिस से या ऑफ़ ड्यूटी होने पर परिवार में भी दूरी का ध्यान रखें।

2- मुँह और नाक को ढँकने के लिए चेहरे पर मास्क लगाए, आपको आपके हाँथों से अपने चेहरे को स्पर्श नहीं करना है।

3- ड्यूटी पर हों या घर पर हों नियमित रूप से हाँथों को वॉश करें, सेनिटाइज़ करें।

4- हर पुलिसकर्मी प्रतिदिन वर्दी वॉश करवायें, उसके बाद ही पहनें। पुलिसकर्मियों को परेशानी ना हो जिसके लिए थाना परिसर में धोबी का इन्तजाम भी किया गया है, जहाँ प्रतिदिन यूनिफॉर्म वॉश व प्रेस की जा रही है।

5- आपके सभी गेजेट्स/उपकरण जैसे- मोबाइल, घड़ी, चश्मा, वायरलेस सेट आदि को हर दिन सुबह शाम सेनिटाइज़ करें।

6- यदि किसी को भी कोई सर्दी, बुखार या अन्य कोई तकलीफ का एहसास हो तो तुरन्त अवकाश लेकर उपचार करायें।

थाना लंघाडोल में चली मुहिम : थाना लंघाडोल के कर्मचारियों को मास्क सेनिटाइजर व अन्य जरूरी दवाइयों को थाना प्रभारी यूपी सिंह के द्वारा थाना कर्मचारियों को बांटा गया साथ ही कोरोनावायरस को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । थाना प्रभारी के द्वारा लगातार क्षेत्र और क्षेत्र वासियों में लोगों को हाथों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं संक्रमण से बचाव को लेकर स्थानीय निवासियों को जागरूक किया जा रहा है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com