भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत

सीहोर, मध्यप्रदेश। हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, अब सीहोर जिले के आष्टा से हादसे का मामला सामने आया है जहां कार के अनियंत्रित होकर पलटने से भीषण हादसा हो गया।
भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी कार
भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी कार Social Media

सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, लगातार हादसों की घटनाएं सामनें आ रही हैं, इसके चलते ही सीहोर जिले के आष्टा से सड़क हादसे का दर्दनाक मामला सामने आया है जहां कार के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हो गया, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा :

मामला सीहोर जिले में आष्टा का है, मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को इंदौर से सीहोर जा रही कार इंदौर-भोपाल बाईपास पर आष्टा के नजदीक पगारिया घाटी के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, हादसे में दो भाईयों में से एक की मौके पर ही तथा दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हुए। हादसे के बाद मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस :

भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार

स्विफ्ट कार में सवार पांचों को इंदौर के सोमनाथ की नई चाल निवासी बताया गया है। वहीं, दोनों मृतक सगे भाई हैं, जिनका नाम अमर कुशवाह पिता नारायण कुशवाह, पवन कुशवाह पिता नारायण कुशवाहा है, कार में सवार मृतक की सुसराल सीहोर ससुर की तबीयत पूछने के लिए जा रहे थे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में कर रही है।

बताते चलें कि एमपी में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें मिल रही हैं ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com