गुना में भीषण हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 3 की दर्दनाक मौत

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर हुआ भीषण हादसा, बड़वानी के बाद अब गुना से हादसे की खबर सामने आई है। गुना जिले में ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर।
गुना में भीषण हादसा
गुना में भीषण हादसाSocial Media

गुना, मध्यप्रदेश। एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के तौर पर सड़क घटनाओं की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, मध्यप्रदेश में फिर हुआ भीषण हादसा, बता दें कि बड़वानी के बाद अब एक ओर हादसे की खबर गुना से सामने आई है। गुना जिले में ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

कैसे हुआ भीषण हादसा:

मध्यप्रदेश के गुना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भीषण दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है, बता दें कि गुना जिले केकैंट थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ट्रक के नीचे आए स्कूटी सवार 3 लोग, हुई मौत :

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक गुना की तरफ आ रहा था। वहीँ, स्कूटी से तीन लोग शहर की तरफ ही जा रहे थे तभी साईं मंदिर के सामने स्कूटी और ट्रक की टक्कर हुई, बाइक इस पर सवार तीनों लोग ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए और तीनों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस :

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति का निचला हिस्सा अलग हो गया, कैंट थाना प्रभारी ने बताया, अभी मृतकों कि पहचान नहीं हो पाई है उनके पास मिले मोबाइल से पता चला है कि मृतक घोसीपुरा के निवासी हैं।

बता दें कि एमपी में तेजी से हादसे की खबरें सामने आ रही है इससे पहले बड़वानी से हादसे की खबर आई है,रविवार अल सुबह बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के ग्राम इंदरपुर के समीप मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा, इस दुर्घटना में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com