मुरैना में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, हुई मौत

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, अब हादसे का ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है, मुरैना जिले में ट्रक ने बाइक की मारी टक्कर।
तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा
तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदाSocial Media

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां लोग कोरोना से परेशान हैं वहीं इस बीच सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की तादाद तेजी से बढ़ती ही जा रही है, अब हादसे का ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, इस भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है।

तेजी से आ रहे ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर :

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में हुआ हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रक ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी, बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा उस पर बैठे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, बही इस घटना में एक अन्य बाइक पर जा रहे सवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रक ग्वालियर से धौलपुर की ओर जा रहा था, उसी समय विष्णु कुशवाह अपनी बाइक से अपने गांव की तरफ आ रहा था तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से विष्णु कुशवाह की मोटरसाइकिल को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही विष्णु कुशवाह तथा उसकी बाइक पर पीछे बैठे विकास कुशवाह की मौत हो गई वही आगे जाकर ट्रक ने एक और बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार जवाहर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया।

दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस :

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और घायल को अस्पताल लाया गया, पुलिस ने ट्रक को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। आपको बताते चले कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी हादसे के कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com