होशंगाबाद: खेत में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश: खेत में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, मगरमच्छ की उपस्थिति से ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है तथा लोगों में दहशत का माहौल है।
होशंगाबाद: खेत में घुसा मगरमच्छ
होशंगाबाद: खेत में घुसा मगरमच्छJitendra Verma

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। लगातार हो रही बारिश के कारण एमपी पानी-पानी हो गया है, कई जिलों में मैदान झील में तब्दील हो गया है। स्थिति यह है कि हर जगह सिर्फ पानी दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से छोटे-मोटे जीव जंतु आसपास की नदियों से वह कर गावों में आ गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज ग्राम तालानगरी में एक खेत में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया।

खेत में घुसा मगरमच्छ

बता दें कि एक खेत में मगरमच्छ घुस गया है, बताया जा रहा है कि किसान खेत में फसल देखने गया था, इसी दौरान उसे खेत मे लगभग चार फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया। इसकी जानकारी मिलते ही खेत मे ग्रामीणों की भीड़ लग गई, मगरमच्छ की उपस्थिति से ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है तथा लोगों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक

ग्राम तालानगरी के किसान मुन्नालाल यादव के खेत मे सुबह चार फीट के मगरमच्छ पहुंच गया। किसान मुन्ना लाल ने बताया की में खेत फसल देखने गया था। अचानक ही में उसके करीब पहुंच गया। मगरमच्छ मेरी तरफ आता इससे पहले में किसी तरह जान बचाकर भगा।

मगरमच्छ के आने की वन विभाग को सूचना भेज रहे हैं। किसानों को खेतों में जाने में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

किसान ने बताया

सूचना मिलने पर होशंगाबाद वन विभाग से एसडीओ शिव अवस्थी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को ग्राम ताल नगरी भेजा गया। टीम के सदस्य शेलेन्द्र अग्रवाल, निशांत विसोटिया ओर नारायण मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। एसडीओ अवस्थी ने बताया कि मगमच्छ को सुरक्षित जगह पर नदी तालाब आदि में छोड़ा जाएगा।

आपको बताते चलें कि कई जिलों में लगातार भारी बारिश के कारण आसपास के कई इलाके और गावों पूरी तरह जल मग्न हो गए हैं, चारों तरह बारिश के चलते आई बाढ़ से पानी-पानी ही नजर आ रहा है। जिसकी वजह से जीव-जंतु गावों में आ रहे हैं, इससे पहले साल 2020 में भी होशंगाबाद में एक मगरमच्छ बह कर गांव में आ गया था।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें खबर- सेठानी घाट में बह कर मगरमच्छ के आ जाने से मचा हड़कंप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com