हारेगा कोरोना, जीतेगा देश: संक्रमण की दौड़ में जिला हुआ कोरोना मुक्त

मध्यप्रदेश का होशंगाबाद जिले के सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही आज जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
जिला हुआ कोरोना मुक्त
जिला हुआ कोरोना मुक्तSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमित मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की खबरें भी सामने आ रही हैं इसके चलते ही होशंगाबाद जिले से एक सुखद खबर आई है जिसमें जिला प्रशासन के सतत प्रयासों के शहर कोरोना मुक्त हो गया है।

कलेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के जोखिम भरे दौर में एक सुखद खबर जिला होशंगाबाद से आई है। जिला प्रशासन होशंगाबाद के सतत प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप आज होशंगाबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ्य हो गये हैं।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर प्रयासों एवं प्रबंधन का परिणाम है कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों, चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की दृढ़ इच्छा शक्ति से जिले के सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन में कंटेनमेंट क्षेत्रो में निवासरत लोगों की आवश्यक सुविधाओं के लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओ एवं सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

प्रशासन की सजगता एवं सतत निगरानी और जिले के नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दिये गये सहयोग के फलस्वरूप होशंगाबाद जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया है। लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करे और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं, फेस मास्क का उपयोग करें, जिससे जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहे।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com