होशंगाबाद: खरीफ फसलों में हुए नुकसान का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

सिवनी मालवा, होशंगाबाद : अधिक वर्षा होने के कारण फसलों में भारी नुकसान हुआ है, कमिश्नर ने खेतो में जाकर सोयाबीन की फसलों में हुए नुकसान को देखा और किसानों से चर्चा की।
खरीफ फसलों में हुए नुकसान
खरीफ फसलों में हुए नुकसानSandeep Thakur

राज एक्सप्रेस। तहसील में सामान्य से अधिक वर्षा होने के कारण हजारों हैक्टेयर की सोयाबीन और मक्के की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। जिसे लेकर संभाग के आयुक्त रविन्द्र मिश्रा ने तहसील के ग्राम पगढाल का दौरा किया। इस दौरान कमिश्नर ने खेतो में जाकर सोयाबीन की फसलों में हुए नुकसान को देखा और किसानों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रविशंकर राय और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल नुकसानी का जल्द सर्वे कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद कमिश्नर हरदा जिले के दौरे पर रवाना हुए।

चार दल कर रहे फसलों का निरीक्षण

क्षेत्र में अति वर्षा से खराब हुई फसलों के निरीक्षण के लिए एसडीएम ने चार दल बनाये हैं। जो पूरे ब्लॉक का भ्रमण कर नुकसानी को देखेंगे। एक दल में स्वयं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि शंकर राय, वरिष्ठ कृषि अधिकारी एसके पाठक, बीएल उमरिया एवं इफको टोकियो फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ शामिल हैं। जिन्होंने बुधवार को अति वर्षा से प्रभावित खरीफ फसलों का ग्राम कांसखेड़ी,सूरजपुर, लोखरतलाई, पलासी आदि ग्रामों का भ्रमण कर फसल क्षति का आकंलन किया।

वहीं तहसीलदार ने ग्राम भमेड़ी, नन्दरवाड़ा, मालापाठ, नररी, तिली आंवली, भड़ंग चिकली, हिरनखेड़ा, सतवासा,सोमलवाड़ा, का दौरा कर खेतो में फसलों का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार नीलेश पटेल के दल ने ग्राम भरलाय, पगढाल, बाबड़िया भाऊ, रावनपीपल गांव में दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा के दल ने ग्राम चौतलाय, हथनापुर, सोयत, गवाड़ी, खपरिया ग्राम का दौरा कर फसलों को देखा। चारों दलों में अधिकारियों के साथ आर आई, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

सर्वे के लिए 87 टीमों का गठन किया
सर्वे के लिए 87 टीमों का गठन कियाSandeep Thakur

एसडीएम रवि शंकर राय ने बताया कि

तहसील की सभी पंचायतो में खरीफ फसल नुकसानी का सर्वे करने के लिए 87 टीमों का गठन किया गया है। जिन टीमो में आरआई, पटवारी, सचिव, कृषि विभाग के कर्मचारियों को रखा गया है। सभी पंचायतो में सर्वे टीम के सदस्यो के नाम और मोबाइल नम्बर की सूची भेज दी गई है। बारिश के रुकते ही फसल का सर्वे कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण हुआ

ग्राम लोखरतलाई में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को संतुलित मात्रा में यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी गई तथा किसानों को बताया कि, बानापुरा कृषि मंडी प्रांगण में यूरिया वितरण किया जा रहा है। कृषक ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड पर एक बोरी प्रति एकड़ की दर से खाद का अग्रिम उठाव करने के बारे में जानकारी दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com