Hoshangabad: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, गोताखोरों ने निकाले शव

Hoshangabad, Madhya Pradesh: प्रदेश के होशंगाबाद जिले से अत्यंत दुखद खबर सामने आई है, तालाब में डूबे की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है, हादसे में 2 की मौत हो गई है।
Hoshangabad: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत
Hoshangabad: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौतPriyanka Yadav

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हादसों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले से अत्यंत दुखद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में डूबे की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में 2 की मौत हो गई है।

जानिए कैसे हुआ ये हादसा :

मध्यप्रदेश में डूब की चपटे में आने की ये घटना होशंगाबाद की है, बता दें कि होशंगाबाद से दूर आदिवासी गांव नयाजाम में मासूम भाई और बहन की नहाते समय खेत में बने तालाब में डूबने से मौत हो गई है, दोनों की मौत का सन्नाटा गांव में छा गया है।

गोताखोरों ने निकाले शव

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची वही गोताखोरों को बुलाकर मछली के छाल डाल कर दोनों भाई-बहन को निकाला गया, दोनों की मौत हो चुकी थी। केसला पुलिस ने मर्ग कायम किया।

मिली जानकारी के मुताबिक

नयाजाम गांव में शनिवार को श्रीपाल की पत्नी 6 साल की बेटी निर्मला और 4 साल के बेटे सूरज व पड़ोसी की एक बेटी को लेकर खेत गई। निर्मला, सूरज तालाब में नहाने चले गए, इस बीच मां खेत में ही थोड़ी दूर जानवर को बांधने चली गई, लौटकर आई तो उन्हें दोनों बच्चें दिखाई नहीं दिए। करीब एक घंटे बाद गांव के पास में रहने वाले गोताखोर व पुलिस भी पहुंची, करीब आधा घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों को मृत हालत में निकाला।

मृतक निर्मला व सूरज दोनों भाई बहन है। तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।

केसला थाना टीआई कैलाश पांसे ने बताया

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में डूब की चपटे में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। कल ही ऐसी खबर मध्यप्रदेश शिवपुरी से सामने आई, शिवपुरी के नरवर थाना अन्तर्गत सिंघ नदी कल्याणपुर घाट पर नहाने गये दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- सिंध नदी में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com