होशंगाबाद : बारिश के ट्रेलर में ही ड्रेनेज सिस्टम फेल, सड़कों पर भर गया पानी

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। लंबे समय से रूठे मानसून के मेहरबान होते ही बारिश के ट्रेलर में ही मुख्य बाजार के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। तेज बारिश से पटवा लाइन, बजरिया इलाको की सड़क पर पानी भर गया।
बारिश के ट्रेलर में ही ड्रेनेज सिस्टम फेल, सड़को पर भर गया पानी
बारिश के ट्रेलर में ही ड्रेनेज सिस्टम फेल, सड़को पर भर गया पानीराज एक्सप्रेस, संवाददाता

हाइलाइट्स :

  • नगर पालिका के बारिश पूर्व के मेंनटेनेंस की खुली पोल

  • पटवा लाइन, बजरिया की सड़कों पर चलना हुआ दूभर

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। लंबे समय से रूठे मानसून के मेहरबान होते ही बारिश के ट्रेलर में ही मुख्य बाजार के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। शनिवार दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश से पटवा लाइन, बजरिया इलाको की सड़क पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। पिछले लगभग दो महीने पहले से नगर पालिका द्वारा बारिश के पूर्व कराया गया मेंटेनेंस कार्य पहली बारिश में ही फेल हो गया। दोपहर तीन बजे से हुई झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। मौसम सुहाना हो गया गर्मी और उमस से राहत तो मिली लेकिन बाजार में दुकानदारों की फजीहत हो गई। पटवा लाइन के सामने की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। हालात यह हो गए कि इस सड़क पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना दूभर हो गया। इसी तरह बजरिया इलाके में अग्रवाल मेडिकल की गली में भी पानी भर गया। जिसके कारण यहां का आवागमन भी प्रभावित रहा। शाम छह बजे बारिश थमने के कुछ देर बाद सड़कों से पानी खाली हुआ जिससे दुकानदार और राहगीरों को राहत मिली।

नालों की हुई सफाई, फिर भी हुआ जलभराव :
नगरपालिका हर साल बारिश शुरू होने के पहले शहर के नालों की सफाई करती है। जेसीबी ओर बाढ़ सफाई अमला नालों से कचरा और गाद निकलता है। इसके बाद भी बाजार में बारिश के पानी का जलभराव की समस्या समाप्त नहीं हो रही है।

नालों पर अतिक्रमण से बन रही समस्या :

दरअसल शहर के पानी को बाहर करने वाले प्रमुख नालों पर कई जगह बड़े अतिक्रमण किये गए हैं। इस कारण नालों की पर्याप्त सफाई नहीं होती है। इतवार बाजार, नारायण नगर, आईटीआई, होमगर्ड ऑफिस के पीछे से गुजरने वाले नाले पर कई जगह अतिक्रमण है। जिससे लोग परेशान हैं।

इनका कहना है :

बाजार में व्यापारी दुकानों का कचरा नालों में डाल देते हैं। इससे बारिश के पानी की निकासी अवरूद्ध हो जाती है जिससे सड़कों पर पानी ओवरफ्लो होता है। नालों की फिर से सफाई के निर्देश दिए जावेगें।

फरहीन खान, एसडीएम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co