गोरक्षा जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्या
गोरक्षा जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्याPriyanka Yadav-RE

संकट पर भारी 'हत्याओं का खेल' गोरक्षा जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्या

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : प्रदेश में महासंकट के बीच बड़ी खबर सामने आई है, होशंगाबाद जिले के पिपरिया में गोरक्षा जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। एक ओर जहां कोरोना का संकटकाल चल रहा है वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाओं का बढ़ता ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस बीच होशंगाबाद जिले के पिपरिया से सनसनीखेज गोलीकांड का मामला सामने आया है, गो रक्षा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, संशय बरकरार।

क्या है मामला :

मामला मध्यप्रदेश होशंगाबाद जिले के पिपरिया से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि होशंगाबाद जिले के पिपरिया में अज्ञात बदमाशों ने विहिप के गोरक्षा जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा को गोली मार दी है। शुक्रवार को शाम यह वारदात हुई जब विश्वकर्मा अपनी कार से रेलवे अंडरब्रिज से निकल रहे थे उनपर हमला कर दिया।

बाइक से कार के पीछे आ रहे थे। हमलावरों ने उन्हें रोक कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कार व तीन कारतूस बरामद किए हैं।

मृतक के भाई बताया-

आपको बता दें कि अंडरब्रिज पर विहिप के गोरक्षा जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा को कार से उतारा और कट्टे से दो गोली उनके सिर में मार दी। जिससे विहिप के गोरक्षा जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही कार में उनके साथी बजरंग दल के प्रांत सह संगठन मंत्री और सुरेश पटेल भी बैठे थे। हमलावरों ने लाठी मारकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर है।

मामला दर्ज कर जांच शुरू :

इस मामले में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कि जा सके, पुलिस घटना पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन अभी हत्‍या के कारणों का पता नहीं चला पाया है पुलिस लगातार जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co