आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आग
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आगDeepika Pal - RE

बाघ का आतंक: महिला का शव मिला, गाँव वालों ने फूँका ईको सेंटर

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : मटकुली क्षेत्र में बाघ ने महिला पर किया हमला, महिला की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के इको सेंटर में लगाई आग।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में वन विभाग की सतर्कता के बावजूद भी बाघ द्वारा आमजनों पर हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसके चलते होशंगाबाद जिले के मटकुली क्षेत्र में बाघ द्वारा जंगल में एक महिला को शिकार बनाने का मामला सामने आया है जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के इको सेंटर में आग लगा दी और तोड़फोड़ भी की। मामले की सूचना लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक, होशंगाबाद जिले के पिपरिया क्षेत्र महंदीखेड़ा गांव में बाघ ने जंगल में एक महिला को शिकार बनाया दरअसल महिला जंगल में किसी कार्य के लिए गई हुई थी उसी दौरान महिला पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें महिला की क्षत-विक्षत हालत में लाश मटकुली क्षेत्र में पड़ी मिली। इस घटना पर गुस्साए ग्रामीणों ने मटकुली के वन विभाग क्षेत्र के इको सेंटर पर आगजनी कर तोड़फोड़ की, सारा सामान तहस-नहस कर दिया। जिसकी सूचना लगते ही पु्लिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया।

महिला पर बाघ ने किया हमला
महिला पर बाघ ने किया हमलाSuraj Rajput

बाघ के हमले से ग्रामीण में दहशत :

वहीं इस मामले के बाद बाघ के हमलों और हलचल से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है सामने आया है कि महिला पर हमला बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़े गए बाघ ने किया है। वहीं इस मामले के एक दिन पहले भी बाघ ने मटकुली के पिसुआ गांव में 2 गायों का शिकार किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co