कोरोना वायरस ! COVID-19
कोरोना वायरस ! COVID-19Social Media

कोरोना से बचाव के लिए इंदौर में अस्पतालों को तीन कैटेगरी में बांटा

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशासन ने इंदौर में अस्पतालों को तीन कैटेगरी रेड, येलो और ग्रीन में बांटा।

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रशासन ने इंदौर के अस्पतालों को तीन भागों में रेड, येलो और ग्रीन में बांटा। रेड कैटेगरी के अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा, येलो में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज होगा। ग्रीन में अन्य बीमारियों और इमरजेंसी के लिए अस्पताल चिन्हित किये गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि रेड श्रेणी में मनोरम राजे टीबी अस्पताल, चेस्ट सेंटर (एमवायएच), एमटीएच अस्पताल और अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल को रखा गया है। इन हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा।

येलो श्रेणी में 8 निजी अस्पताल को शामिल किया गया है। इन हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसमें प्रशांति हॉस्पिटल महू, मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड, गोकुलदास अस्पताल ढक्कन वाला कुंआ, सुयश अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल नेमावर रोड, अरिहंत अस्पताल गुमास्ता नगर, सिनर्जी अस्पताल विजय नगर, विशेष अस्पताल न्यू पालदा बस स्टैंड के पास शामिल हैं।

कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को छोड़कर अन्य बीमारियों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए शहर के कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। जिसमे मिलिट्री अस्पताल महू, शासकीय एमवाय अस्पताल, सीएचएल अपोलो, अपोलो राजश्री अस्पताल विजय नगर, भंडारी अस्पताल मेघदूत गार्डन, मेदांता हॉस्पिटल स्कीम नंबर 54, लाइफ केयर हॉस्पिटल स्कीम नंबर 78, ग्लोबल एसएनजी अस्पताल, ग्रेटर कैलाश अस्पताल ओल्ड पलासिया, बाम्बे अस्पताल, गुर्जर अस्पताल के साथ ही कुछ और अन्य हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co