मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ
मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ Social Media

मध्यप्रदेश : उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा- सांसद नकुलनाथ

मध्यप्रदेश से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा- उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे युवा विधायक अपने क्षेत्रों में मेरे साथ काम करेंगे।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में आगामी 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और प्रदेश में कांग्रेस से एकमात्र सांसद (छिंदवाड़ा लोकसभा सीट) नकुलनाथ ने कहा- आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा।

छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आगमी विधानसभा उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व मैं करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे युवा विधायक जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, ओमकार मरकाम और हनी बघेल अपने-अपने क्षेत्रों में मेरे साथ काम करेंगे। सांसद के इस बयान से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

सांसद द्वारा दिए गए बयान पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहें जयवर्धन सिंह ने कहा- नकुलनाथ हमारे मध्यप्रदेश से इकलौते सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इतनी विपरीत परिस्थितियों में वे जीतकर आए हैं। इससे उन्होंने अपनी क्षमता साबित की हैं। हम सब लोग कांग्रेस के युवा उनके साथ खड़े हैं।

वहीं नकुलनाथ के इस बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर हमेशा परिवारवाद ही हावी रहा है। प्रदेश में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान से साफ है कि अब यहां युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ और बुजुर्गों का नेतृत्व कमलनाथ करेंगे। बाकी कांग्रेस अनाथ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co