कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारीSocial Media

मेरे ट्वीट से भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ: पटवारी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ट्वीट से जारी सियासत पर लगा विराम, पटवारी ने किया खेद व्यक्त।

मध्यप्रदेश। इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के एक ट्वीट से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया हैं। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा था कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी। परंतु अभी तक "विकास" पैदा नही हुआ। इस ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई थी।

जिसके बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर खेद व्यक्त करते हुए कहा, मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। जनता यह सब केवल “विकास” की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ।

पटवारी ने एक ट्वीट में कहा, जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं। विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है। मैं अब भी कह रहा हूँ कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि पार्टी के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया है। आज पूरा देश जब वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना रहा है, ऐसे में यह ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर मे 5 पुत्रियां पैदा हो गईं। क्या बेटियां होना अपराध है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com