IIT इंदौर को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 396वां स्थान
IIT इंदौर को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 396वां स्थानSocial Media

IIT इंदौर को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में मिला 396वां स्थान

इंदौर, मध्यप्रदेश। दुनिया के सबसे अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें IIT इंदौर को 396वां स्थान मिला हैं।

इंदौर, मध्यप्रदेश। क्वाक्वेरेली साइमंड्स Quacquarelli Symonds (QS) ने दुनिया के सबसे अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की, जिसमें IIT इंदौर (Indore) को 396वां स्थान मिला हैं।

इंदौर के लिए बड़े गर्व की बात है कि, IIT इंदौर को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में 396वां स्थान दिया गया है। यह भारतीय विश्वविद्यालयों में 9वां और दूसरी पीढ़ी के IIT में शीर्ष पर है। उपलब्ध सबसे व्यापक और संतुलित तुलना प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों को शिक्षाविदों, अनुसंधान, उद्धरण, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और रोजगार परिणामों सहित 08 प्रमुख रैंकिंग संकेतकों में आंका जाता है।

प्रो. सुहास जोशी, निदेशक ने दी आईआईटी इंदौर समुदाय को बधाई

इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के विभिन्न स्थानों के विश्वविद्यालयों सहित दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थान शामिल थे। प्रो. सुहास जोशी, निदेशक ने आईआईटी इंदौर समुदाय को बधाई दी और उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुसंधान और अकादमिक गतिविधियों को परिश्रम के साथ आगे बढ़ाएं, जो अनिवार्य रूप से संस्थान के विकास में योगदान देगा और भविष्य में और अधिक वैश्विक पहचान का मार्ग प्रशस्त करेगा।

QS World University Rankings 2023 :

बता दें, बैंगलोर में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के 2023 संस्करण में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय संस्थान के रूप में उभरा है, जिसने IIT-बॉम्बे को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, क्यूएस रैंकिंग की इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बॉम्बे ने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 172वां स्थान हासिल किया है, आईआईटी-बॉम्बे को भारत का दूसरा सबसे अच्छा संस्थान बताया गया है, जबकि आईआईटी- दिल्ली ने 11 स्थान ऊपर चढ़कर 174वां स्थान हासिल किया है।

इस रैंकिंग में आईआईटी-कानपुर ने 13 पायदान ऊपर चढ़कर हासिल किया 264वां स्थान

वहीं आईआईटी-कानपुर ने 13 पायदान ऊपर चढ़कर इस रैंकिंग के इतिहास में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ 264वां स्थान हासिल किया है। जबकि आईआईटी-रुड़की 31 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम रैंक (369) पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co