छतरपुर: रेत के डंप बन गए नए रेत कारखाने

छतरपुर, मध्यप्रदेश : देश भले ही मंदी के दौर से गुजर रहा हो लेकिन छतरपुर जिले में इन दिनों रेत के अवैध कारोबार के कारण अधिकारियों और नेताओं की बल्ले-बल्ले है।
रेत के डंप
रेत के डंपSubodh Tirpathi

राज एक्सप्रेस। देश भले ही मंदी के दौर से गुजर रहा हो लेकिन छतरपुर जिले में इन दिनों रेत के अवैध कारोबार के कारण अधिकारियों और नेताओं की बल्ले-बल्ले है। रेत माफियाओं ने चंदला और गौरिहार क्षेत्र को रणभूमि बना रखा है। यहां के कई रेत डंप जिनका काम सिर्फ रेत का संग्रहण है उनसे कारखाने की तरह रेत बाहर आ रही है। बिना ईटीपी के धड़ल्ले से चल रहा रेत का यह कारोबार भाजपा-कांग्रेस नेताओं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से बेरोकटोक जारी है।

भूरागढ़, बेनीपुर डंप से बिना ईटीपी के चल रहा कारोबार चंदला क्षेत्र के मवई घाट इलाके में स्थित भूरागढ़ ओर बेनीपुर डंप के संचालकों के पास ईटीपी नहीं है लेकिन उन्होंने बड़े नेताओं और स्थानीय खनिज विभाग के दबाव से एक पड़ोसी डंप की इटीपी हासिल कर ली है। अब इस अवैध ईटीपी के जरिए भूरागढ़ और बेनीपुर की रेत को वैधानिक बनाया जा रहा है। इसी तरह रामपुर क्षेत्र में भी कई नेताओं के अवैध डंप चल रहे हैं तो वहीं केन नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने का काम भी जोरों पर है।

पटवारी से लेकर मंत्री तक हर ट्रक में हिस्सेदार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौरिहार क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 2 हजार ट्रक बालू निकाली जा रही है। यह बालू बड़े-बड़े रेत माफियाओं के द्वारा उप्र भेजी जाती है। केन नदी से निकल रहे हर ट्रक पर लगभग 3 हजार रुपए की रिश्वत लग रही है। इस तीन हजार रुपए में पटवारी से लेकर मंत्री तक हिस्सेदार हैं। पुलिस प्रशासन और राजस्व अमले को जहां रिश्वत की मलाई मिल रही है तो वहीं प्रदेश के तीन से ज्यादा बड़े मंत्री और विधायकों का एक सिंडीकेट इस रेत कारोबार में सीधे उतर गया है।

नेताओं के आरोप भी खेल का हिस्सा

पिछले दिनों रेत के अवैध कारोबार को लेकर नेताओं के आरोप भी सामने आए। भाजपा विधायक राजेश प्रजापति और भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि, वे अपने रिश्तेदारों के माध्यम से रेत के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। जानकारों के मुताबिक भाजपाईयों के यह बयान भी रेत के खेल का हिस्सा है। दरअसल कांग्रेस के ही कुछ लोग भाजपा नेताओं से ऐसे आरोप लगवाकर प्रभारी मंत्री को इस खेल से दूर करना चाहते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co