महंगाई की मार : पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बदौलत घर के बजट में 4 से 5 हजार का इजाफा

पेट्रोल, डीजल महंगा होने से हर चीज पर असर पड़ रहा है। रसोई गैस भी लगातार महंगी हो रही है। इस कारण घर के खर्च में दोगुना बढ़ोत्तरी हो गई है। चार से पांच हजार रूपये की वृद्धि घर खर्च में हुई है।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बदौलत घर के बजट में 4 से 5 हजार का इजाफा
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बदौलत घर के बजट में 4 से 5 हजार का इजाफाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी सहित प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। भोपाल में सादा पेट्रोल के दाम जहां 109.91 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं डीजल भी 97.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यह बढ़ोतरी विगत 13 मई से लगातार जारी है। दरअसल 13 मई को राजधानी में पेट्रोल 100 के पार हुआ था। जनवरी से अब तक की बात की जाए तो बीते आठ महीने में पेट्रोल के दाम 18.41 रुपये बढ़े जिसमें 20 पैसे की मामूली राहत दी गई। तो वहीं डीजल 16.04 रुपये तक बढ़ा है। जनवरी में पेट्रोल के दाम 91.50 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 81.68 रुपये प्रति लीटर पर थे। इतना ही नहीं, रसोई गैस के दाम में भी हुई वृद्धि आम जनता के घरेलू खर्च बढ़ा रही है। राजधानी में घरेलू रसोई गैस के दाम 865 रुपये 50 पैसे हो गए है। हाल ही में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में हुई वृद्धि से उपभोक्ता भी खासे परेशान हैं। वे घर के बिगड़े बजट को नहीं संभाल पा रहे हैं। इसका असर खाद्य सामग्री पर भी पड़ रहा है। सब महंगा होते जा रहा है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल, डीजल महंगा होने से हर चीज पर असर पड़ रहा है। रसोई गैस भी लगातार महंगी हो रही है। इस कारण घर के खर्च में दोगुना बढ़ोत्तरी हो गई है। चार से पांच हजार रूपये की वृद्धि घर खर्च में हुई है।

जनवरी से अगस्त हर महीने ऐसे बढ़े दाम :

  • जनवरी माह में पेट्रोल 91.50, डीजल 81.68 और रसोई गैस 700 रुपये

  • फरवरी माह में पेट्रोल 93.99, डीजल 84.28 और रसोई गैस 775 रुपये

  • मार्च माह में पेट्रोल 98.51, डीजल 89.76 और रसोई गैस 825 रुपये

  • अप्रैल माह में पेट्रोल 98.42, डीजल 88.98 और रसोई गैस 815 रुपये

  • मई माह में पेट्रोल 102.34, डीजल 93.98 और रसोई गैस 840 रुपये

  • जून माह में पेट्रोल 105.72, डीजल 96.93 और रसोई गैस 840 रुपये

  • जुलाई माह में पेट्रोल 110.20, डीजल 98.67 और रसोई गैस 840.50 रुपये

  • अगस्त माह में पेट्रोल 109.91, डीजल 97.72 और रसोई गैस 865.50 रुपये

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com