ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री के फरमान का असर, कचरा देखने निकलने लगे निगमायुक्त

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : उप नगर ग्वालियर में निगमायुक्त ने स्वयं खड़े होकर उठवाया कचरा। वार्ड मॉनिटरों को निर्देश हर दिन सुबह सफाई व्यवस्था देखने निकलें।
ऊर्जा मंत्री के फरमान का असर, कचरा देखने निकलने लगे निगमायुक्त
ऊर्जा मंत्री के फरमान का असर, कचरा देखने निकलने लगे निगमायुक्तSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर की साफ सफाई व्यवस्था देखने वह भी खासकर ग्वालियर विधानसभा में निगमायुक्त स्वयं कचरा देखने के लिए निकलने लगे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साफ कह चुके हैं कि उनको साफ सफाई एकदम चकाचक दिखना चाहिए ओर उनके फरमान का असर है कि निगमायुक्त अब स्वयं कचरा देखने पहुंचने लगे हैं और कचरा भी उठवा रहे हैं। निगमायुक्त को शायद ग्वालियर विधानसभा ही दिख रहा है जबकि उनके क्षेत्राधिकार में 2 अन्य विधानसभा क्षेत्र आते हैं वहां का कचरा कैसे उठेगा?

शहर में साफ सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निगमायुक्त संदीप माकिन अब सुबह के समय निरीक्षण के लिए निकलने लगे हैं। सोमवार को निगमायुक्त ने आनंद नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वीनस पब्लिक स्कूल के सामने बने अस्थाई कचरे के ठिए पर बड़ी मात्रा में कचरा पाए जाने पर स्वयं खड़े होकर तत्काल कचरा ठिया साफ कराया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा ठिया को व्यवस्थित करें।

आनंद नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटाने को भी कहा। निगमायुक्त ने सड़क पर लगने वाली मंडी को भी व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा रामाजी का पूरा क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा।

प्लीज कचरा बाहर ने फैलाएं :

निगमायुक्त ने सभी क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं तथा नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सफाई व्यवस्था में सहयोग करें इसके साथ ही अधिकारी भी ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें जो बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानते और कचरा सड़क पर फैलाते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां करने वाले लोगों को हिदायत दी कि वह अपने प्रतिष्ठान पर दो-दो डस्टबिन रखें तथा कचरा डस्टबिन में ही डालें कहीं भी कचरा सड़क पर फैला हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त माकिन ने सभी वार्ड मॉनिटर को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए सुबह के समय निकले और अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें यदि कहीं भी सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी। निगमायुक्त ने सफाई अमले को निर्देशित किया कि साफ सफाई व्यवस्था के लिए सभी कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें। आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को उच्चतम रैंक मिले इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।

व्हाट्सएप पर आने वाली शिकायतों पर करें कार्यवाही :

निगमायुक्त संदीप माकिन ने सभी वार्ड मॉनिटरों को निर्देश दिए हैं कि उनके नंबर सार्वजनिक किए गए हैं किसी भी वार्ड मॉनिटर के व्हाट्सएप पर सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी शिकायत आती है, तो उसका त्वरित निराकरण करें। इसके साथ ही की गई कार्रवाई से नियमित रूप से अवगत कराएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com