लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : जनसम्पर्क मंत्री

मध्य प्रदेश के बैतूल में 50 लाख के नव-निर्मित जनसम्पर्क भवन का उद्घाटन करने पहुंचे जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका का उल्लेख किया। जानिए क्या बोले मंत्री शर्मा...
लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : जनसम्पर्क मंत्री
लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : जनसम्पर्क मंत्रीSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने बैतूल में जिला जनसम्पर्क कार्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि, प्रजातंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे विकास के सही तथ्यों को सामने लाकर सरकार का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि, नई सरकार ने पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी की है तथा निरतंर प्रयत्नशील है।

मंत्री शर्मा ने कहा कि, जनसम्पर्क विभाग केवल एक शासकीय कार्यालय बनकर न रहे बल्कि, आमजन के लिए सूचना प्राप्ति का महत्वपूर्ण स्रोत बने। जनसम्पर्क मंत्री ने 50 लाख लागत के नव-निर्मित भवन की बाउण्ड्रीवॉल के लिए 14 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यालय में स्टाफ की पूर्ति भी शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया।

कमल नाथ सरकार के मंत्री सुखदेव पांसे ने भी बैतूल जिले के पत्रकारों के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि, वे क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में सदैव अग्रणी रहे हैं। पत्रकार विकास कार्यों को समाचार-पत्रों और टेलीविजन के माध्यमों से जनता तक पहुंचाते रहे हैं। उन्होंने जिले के विकास में सकारात्मक सहयोग के लिए पत्रकारों का आभार माना।

बता दें, जनसंपर्क विभाग का कार्य जनता से संपर्क रखना एवं सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचना होता है। जनसम्पर्क एक प्रक्रिया है जो एक उद्देश्य से व्यक्ति या वस्तु की छवि, महत्व एवं विश्वास को समूह अथवा समाज में स्थापित करने में सहायक होती है। जनसंचार के विभिन्न उपकरणों के माध्यम से समाज या समूह से जीवन्त सम्बन्ध बनाने में यह सेतु का कार्य करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com