
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। अब भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, महिला अधिकारी ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
महिला ने आत्महत्या कर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला :
ये मामला भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां सुबह-सुबह मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर कर जान दे दी है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 27 साल की रानी शर्मा मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में वल्लभ भवन में नौकरी कर रही थी। उसके पिता वेदराम शर्मा ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उपनिरीक्षक हैं। रानी यहां अपनी एक साथी श्रेया ठाकुर के साथ रहती थी। 15 दिन से उनकी मां भी ग्वालियर से आकर उनके पास रह रही थी। सुबह पांच बजे के करीब रानी शर्मा ने पांचवीं मंजिल की बालकनी में जाकर छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शुरुआती जांच में मृतका की मां ने बताया कि, वह कुछ दिनों से तनाव में थी। बताया जा रहा है इस मामले में एक आईएएस अधिकारी की प्रताड़ना का आरोप चर्चा में है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला एक आईएएस अधिकारी से प्रताड़ित थी। फिलहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। जांच-पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
आपको बताते चलें कि, एमपी में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के हॉस्टल की छात्रा ने हॉस्टल कि छत से कूद कर जान दे दी थी, लड़की AIIMS में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।