कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरीSocial Media

आज हुई कैबिनेट की बैठक में मेधावी विद्यार्थी योजना समेत कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, गृहमंत्री ने दी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : CM शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी गई। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर अहम निर्णयों की जानकारी दी है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। CM की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस वार्ता-

गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी अहम निर्णयों की जानकारी :

CM शिवराज की कैबिनेट बैठक में आज मेधावी विद्यार्थी योजना, नए पदों पर भर्ती समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि, कैबिनेट की बैठक में 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना' में संशोधन किया गया है, बैठक में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब पालकों की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक होने पर भी इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

दतिया में MDTRI की स्थापना व संचालन के अहम प्रस्ताव को दी मंजूरी

आगे गृहमंत्री ने बताया कि, कैबिनेट ने आज जिला दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MDTRI) की स्थापना व संचालन के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस संस्थान में ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे।

  • दतिया का MDTRI रीवा के बाद प्रदेश में ऐसा दूसरा संस्थान होगा। इसके निर्माण पर कुल 31.12 करोड़ की लागत आएगी। संस्थान में पुलिस वाहन प्रशिक्षकों के 13 पद रहेंगे। यहां रीवा से कोई पद नहीं लेते हुए सभी पद बाहर व आउटसोर्स से भरे जाएंगे।

  • MDTRI खोले जाने का निर्णय दतिया जिले के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही पुलिसकर्मियों को BSF टेकनपुर के अनुभवी प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग भी मिलेगी।

आज कैबिनेट ने भरतपुर से जिगना तक टू लेन डामरीकृत सड़क को स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं, इस बैठक में प्रधानमंत्री के आगामी माह के दौरे के सम्बंध में भी जानकारी दी गई है। उज्जैन में 11 अक्टूबर को शिव सृष्टि के उद्घाटन कार्यक्रम में शिवार्पण करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री प्रदेश की धरा पर एक बार फिर पधार रहे हैं। कैबिनेट बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के बारे में कैबिनेट सहयोगियों से विस्तार से चर्चा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com