बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देशSocial Media

बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश-मतपत्र के लिए समय पर कागज उपलब्ध कराएं

भोपाल, मध्यप्रदेश : शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक में पंचायत निर्वाचन के लिए छपने वाले मत-पत्रों के लिए कागज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, रोज इसे लेकर कुछ न कुछ अपडेट आ ही रहा है। इस बीच आज बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए है कि मतपत्र के लिए समय पर कागज उपलब्ध कराएं।

शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक :

शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक में पंचायत निर्वाचन के लिए छपने वाले मत-पत्रों के लिए कागज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा- नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए समय पर मतपत्र मुद्रण की सुनियोजित कार्य-योजना बना लें, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मत-पत्र मुद्रण के लिए लगभग 575 टन कागज की आवश्यकता होगी।

वही, प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी ने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के लिए मत-पत्रों की छपाई के लिए समय पर निर्धारित कलर के पेपर उपलब्ध करा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 8 प्रकार के लिफाफों का मुद्रण भी समय-सीमा में कर लिया जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह, उप सचिव अरूण परमार और अजीजा सरशार जफर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयोग ने कलेक्टरों को दिए निर्देश

इधर, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये तत्काल पृथक-पृथक मतगणना स्थल एवं अस्थाई स्ट्रांग रूम का चयन करें। राकेश सिंह ने कहा है कि, चयनित स्थल में आवश्यक व्यवस्थाएँ कर आयोग को अवगत करायें। उल्लेखनीय है कि पंचायतों के निर्वाचन मतपेटी में मत डालकर तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम के द्वारा कराये जायेंगे।

चुनाव पर एक नजर

बताते चले कि, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है, जो 6 जून दोपहर 3 बजे तक चलेगी। पहले चरण का चुनाव 25 जून को, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई को और तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा। वहीं 6 जुलाई और 13 जुलाई को दो चरण में नगरीय निकाय चुनाव होंगे। 11 से 18 जून के बीच नामांकन दाखिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com