नितिन गड़करी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
नितिन गड़करी कार्यक्रम को संबोधित करते हुएShahid - RE

अगले दो साल में मप्र में 40 हजार करोड़ के विकास कार्य होंगे : नितिन गड़करी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम की उपस्थिति में की घोषणा। ग्वालियर को मिली 1128 करोड़ की सौगात, एलीवेटेड रोड एक बार में ही पूरी बनेगी।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मप्र के विभिन्न क्षेत्रों में एक्सप्रेस वे बनाने का क्रम चल रहा है। अगले दो साल में मप्र में 40 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जायंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मप्र विकास की नई गाथा लिखेगा। यह बात केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। वह गुरुवार को ग्वालियर में 1128 करोड़ की लागत के कार्यों का भूमि पूजन एवं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नितिन गड़करी ऐसे नेता हैं कि उनसे 100 करोड़ मांगे तो वह 200 करोड़ देते हैं। उनकी उदारता के कारण ही मप्र की सड़कें विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं।

ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने आयोजित हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई के बीच एक लाख करोड़ से अधिक लागत का सुपर हाईवे बनाया जा रहा है। इसका कार्य पूर्ण होने पर सड़क रास्ते से दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस सड़क मार्ग मप्र के कई शहरों से होकर गुजर रहा है जिसका लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर से हैदराबाद के लिए एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसी तरह चंबल एक्सप्रेस जिसका नाम अटल प्रोग्रेस वे है उस पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ मप्र को मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराह सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का दिखावा किया था, जिससे लाखों किसान डिफाल्टर हो गए। हम सभी किसानों के ब्याज का पैसा बैंक में जमा कराएंगे और किसी भी किसान को डिफोल्टर साबित नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भिण्ड इटावा मार्ग को सिक्स लाईन करने की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने फोर लाईन सड़क की मंजूरी मंच से दी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लॉजिस्टिक हब एवं एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण की स्वीकृति मांगी गई थी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हम सिंधिया जी की मांग स्वीकार करते हुए पूरी एलिवेटेड रोड एक साथ बनाने की परियोजना पर काम करेंगे। इसके लिए मलेशिया की टैक्नोलॉजी के साथ काम किया जाएगा। इस टैक्नोलॉजी में 100 मीटर तक पिलर नहीं होंगे। इस कार्यक्रम में मप्र के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, गोपाल भार्गव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भिण्ड सांसद संध्याराय एवं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार सहित अन्य लोग मंचासीन रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co