इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 69 CMRISE स्कूलों का किया भूमिपूजन

इंदौर, मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज ने इंदौर में आयोजित 69 CMRISE स्कूलों के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे विद्यार्थियों और नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
सीएम ने 69 CMRISE स्कूलों का किया भूमिपूजन
सीएम ने 69 CMRISE स्कूलों का किया भूमिपूजनSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आये है, इंदौर में आयोजित 69 सीएम राइज स्कूलों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम शिवराज ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल में की जा रहीं विभिन्न गतिविधियों और दी जा रहीं अनेक सुविधाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इंदौर में आयोजित भूमि पूजन का मुख्य कार्यक्रम :

CM ने किया सीएम राइज योजना के स्कूलों का भूमिपूजन :

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 2519 करोड़ की लागत के 69 CMRise स्कूलों के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम में पधारे भांजे-भांजियों एवं नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहिल्या आश्रम, सीएम राइज विद्यालय, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर 69 CMRISE स्कूलों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्रीगण सहित जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा-लिखा हूं और वहां उस समय में पर्याप्त सुविधाएं नही हुआ करती थीं। तब मेरे मन में आता था कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं होनी चाहिये। अब मेरा वह विचार सीएम राइज स्कूल के रूप में साकार हो रहा है।

  • CMRise स्कूल की बिल्डिंग भी भव्य होगी। इसमें लैब, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और अच्छा पढ़ाने वाले हमारे शिक्षक होंगे, मेरे बच्चों, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो, इसके लिए मैं सतत कार्य कर रहा हूं। खेलेंगे, कूदेंगे, आसमान को छू लेंगे। हम पढ़ेंगे, लिखेंगे, आसमान को छू लेंगे।

  • माता-पिता से मेरा आग्रह है कि पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित कीजिए। जिससे हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ खिलाड़ी बन सकें और विभिन्न क्षेत्रों में नये कीर्तिमान गढ़ सकें।

  • मध्यप्रदेश ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जायेगी।

इससे पहले सीएम शिवराज ने इंदौर में डेली कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे युवा साथियों, आज आपसे स्वामी विवेकानंद जी की उन पंक्तियों को साझा करना चाहता हूं कि तुम ईश्वर के अंश हो, ईश्वर के पुत्र हो, अनंत शक्तियों के भण्डार हो, कोई ऐसा काम नहीं है, जिसे तुम नहीं कर सकते हो।

  • भारत ने सभी तरह के विचारों का स्वागत किया है। हमारे भगवान के विषय में कहा गया कि भगवान साकार है। कुछ लोगों ने कहा कि वह तो सृष्टि के कण-कण में है, वह तो निराकार है।

  • दुनिया में एक नहीं, अनेक विचार आये। पहले राजतंत्र था, फिर प्रजातंत्र आया, औद्योगिक क्रांति आई और जब शोषण की अति हो गई, तो कार्ल मार्क्स ने कहा कि दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ, तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन पाने के लिए सारा संसार पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com