इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम- "हमारी संयुक्त शक्ति से फिर निकलेगा जीत का सूरज"

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर में महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के नामांकन कार्यक्रम में सीएम ने गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की, इस दौरान कही ये बात...
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम-
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम-Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदौर नगर निगम महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) का नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इंदौर में महापौर प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणमान्य साथियों के साथ सहभागिता की।

सीएम ने इंदौरवासियों से किया ये आग्रह

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, पुष्यमित्र भार्गव हमारे जाने-पहचाने, जांचे-परखे और खरे उम्मीदवार हैं। आप सबको उनका आशीर्वाद मिले। इंदौरवासियों मैं आपसे आग्रह करता हूं कि, इंदौर के महापौर पद के प्रत्याशी और सभी 85 पार्षद प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाइये। हम सब मिलकर इंदौर के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे।

  • इंदौर के विकास, जनता के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी का मेयर बहुत जरूरी है, ताकि राज्य सरकार जो पैसे विकास और जनकल्याण के लिए भेजे, वह जनता तक पहुंचे।

  • इंदौर की अपनी परंपराएं हैं, अपनी संस्कृति और अपने संस्कार हैं। स्वच्छता और विकास में अनूठा इतिहास रचने वाला इंदौर मेरे सपनों का शहर है। मध्यप्रदेश का विकास इंजन है इंदौर।

हमारी संयुक्त शक्ति से, फिर जीत का सूरज निकलेगा।

कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज :

वहीं कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सबसे अलग पार्टी है। पार्टी ने गाइडलाइंस बनाई कि एक व्यक्ति, एक पद लेकिन कांग्रेस ने विधायकों को ही टिकट दे दिये। कमलनाथ जी या तो आपके पास कार्यकर्ता ही नहीं हैं या फिर आपकी नजर में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है। सीएम बोले- कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो केवल पैसे के अभाव का रोना रोते रहते थे। विकास के कोई काम नहीं किये। मैं कहता हूं कि इंदौर और संपूर्ण मध्यप्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

मेरे भाइयों-बहनों, आपने बहेलिया और पक्षियों की वह कहानी सुनी होगी, मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि कांग्रेस के बिछाये झूठ के जाल में मत फंसना।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co