छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा
छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभाSocial Media

छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में बोले सीएम- "मध्यप्रदेश की धरती पर बिना जमीन के कोई नहीं रहेगा"

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, ऐसे हर गरीब भाई बहन जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा।

मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) छिंदवाड़ा जिले में है, यहां भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज शामिल हुए और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को आप अपना आशीर्वाद देकर दमुआ के विकास का हमें अवसर दीजिए।

छिंदवाड़ा में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा :

छिंदवाड़ा जिले के दमुआ में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि, पिछले दिनों भी हमने दमुआ के विकास के लिए राशि भेजी थी। विभिन्न सड़कों की मरम्मत निर्माण के लिए 12 करोड़ 60 लाख रुपए भेजे थे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के लिए अलग पैसे भेजे। आरसीसी नाली-पुलिया निर्माण के लिए 1 करोड़ भेजे। हमने पैसे भेजने में कोई कमी नहीं की। जिनने बेईमानी की है, जनता का पैसा खाया है मैं उनको छोडूंगा नहीं! उनके विरूद्ध कार्रवाई करूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऐसे हर गरीब भाई बहन जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाऊंगा। मध्यप्रदेश की धरती पर बिना जमीन के कोई नहीं रहेगा। सीएम बोले- मेरे दमुआ के भाइयों, बहनों, आपने जो मुझे प्रेम और विश्वास दिया है, आज मैं विश्वास दिलाता हूं कि उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। हमने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई, ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकें। मेरे बच्चों मन लगाकर तुम केवल पढ़ाई करो, तुम्हारी फीस तुम्हारे माता-पिता नहीं, मामा भरवायेगा।

  • लाडली लक्ष्मी बेटियां कॉलेज में एडमिशन लेंगी, तो एडमिशन लेने पर साढ़े 12 हजार रुपये और डिग्री प्राप्त करने पर साढ़े 12 हजार रुपये और दिये जायेंगे। इस तरह बेटियों को कुल 25 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे

  • लाडली लक्ष्मी बेटियों की कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज आदि की पढ़ाई की पूरी फीस हमारी सरकार भरवायेगी, उनके माता-पिता नहीं भरवायेंगे।

  • जनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब पात्र हितग्राहियों को सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, 31 अक्टूबर तक शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com