समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा- MP में लगभग समाप्त हो गया है कोरोना संक्रमण

Bhopal, Madhya Pradesh : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज ने की कोरोना को लेकर बैठक, इस समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात।
समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा
समीक्षा बैठक में सीएम ने कहाPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना नियंत्रण को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना बैठक कर रहे हैं, कल भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की मौजूदा स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की, इस समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।

सीएम ने कोर ग्रुप के मंत्रीगण एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के माननीय मंत्रीगण एवं अधिकारियों के साथ की बैठक कर सभी जिलों की जानकारी ली है।

समीक्षा बैठक में बोले सीएम-

इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्त हो गया है, अब कोरोना के केवल 62 नए मामले आये हैं तथा 1,280 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में मध्यप्रदेश 31वें स्थान पर है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.1% है तथा आज की पॉजिटिविटी रेट भी 0.1% है। कोरोना का रिकवरी रेट 98.7% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 255 मरीज स्वस्थ हुए। वही प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण सामने नहीं आया है। प्रदेश के 2 जिलों इंदौर एवं भोपाल में क्रमश: 10 एवं 15 नए प्रकरण आये हैं।

असावधानी बिल्कुल नहीं करनी है। कोरोना अनुरूप व्यवहार करना है तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है, थोड़ी सी असावधानी से कोरोना का संक्रमण फिर फैल सकता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोविड मरीजों के बेहतर उपचार हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने के राज्य सरकार के प्रयास बेहतर साबित हो रहे हैं, वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोरोना के 584 मरीज अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे हैं, इनमें से 322 मरीज आईसीयू में, 204 आइसोलेशन बेड्स पर तथा 122 मरीज सामान्य बिस्तरों पर हैं। होमआइसोलेशन में 632 मरीज हैं।

21 जून से मध्यप्रदेश में शुरु हुआ है कोविड टीकाकरण महाअभियान

बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) शुरु हुआ है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत 21 जून को 17 लाख 42 हजार व्यक्तियों को तथा 23 जून को 11 लाख 43 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन के डोज़ेज लगाये गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com