उज्जैन महाकाल मंदिर में सीएम शिवराज ने की पूजा-अर्चना
उज्जैन महाकाल मंदिर में सीएम शिवराज ने की पूजा-अर्चना Priyanka Yadav-RE

उज्जैन महाकाल मंदिर में सीएम शिवराज ने भगवान महाकाल की विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

सीएम चौहान का उज्जैन आगमन पर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया, उज्जैन महाकाल मंदिर में सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूजन किया।

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल में पूजन अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पूजा अर्चना के बाद महाकालेश्वर मंदिर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के केदारनाथ में चल रहे कार्यक्रम में वचरुअल माध्यम से शामिल हुए।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन आगमन पर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा महाकाल मंदिर में पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित बड़े रुद्रसागर में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।

महाकाल महाराज के प्रांगण को विकसित करने के अनेक काम चल रहे हैं और ओंकारेश्वर में भगवान शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा लगाने का कार्य प्रारंभ हो रहा है, मध्यप्रदेश की इस पवित्र धरती पर अपनी परंपराओं, जीवन मूल्य और संस्कृति के काम को आगे ले जाने का समस्त कार्य होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद, अभिनंदन : CM

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद, अभिनंदन। बाबा केदारनाथ धाम में आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी की समाधि सहित अन्य निर्माण कार्यों से अब अद्वैत के माध्यम से देश की सांस्कृतिक एकता को बल मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "प्रधानमंत्री ने आज बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आदि गुरू शंकराचार्य जी की प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ अनेकों विकास के कार्यों का लोकार्पण किया है"

आगे शिवराज सिंह चौहान बोले- हमारे प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदारनाथ जी की भूमि से जो उद्बोधन दिया है वह केवल भाषण मात्र नहीं है बल्कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण का महाअभियान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी लोगों के कल्याण के मार्ग में लगातार लगे हुए हैं, हमारी परंपराएं, जीवन मूल्य और सांस्कृतिक परंपराओं को निभाने वाले और उन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं। अब बाबा केदारनाथ जी के दर्शन और आसान होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com